Loading election data...

Hemkund Sahib Yatra 2020: आज से खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, यहां जानें गाइडलाइन के अनुसार किन श्रद्धालुओं को मिलेगी प्रवेश की अनुमति

Hemkund Sahib Yatra 2020: उतराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारें के कपाट आज 4 सिंतबर दिन शुक्रवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. आज सुबह 10 बजे जो बोले सो निहाल... के जयकारों के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट खुल गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 1:40 PM

Hemkund Sahib Yatra 2020: उतराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारें के कपाट आज 4 सिंतबर दिन शुक्रवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. आज सुबह 10 बजे जो बोले सो निहाल… के जयकारों के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट खुल गया.

वहीं, पहला जत्था रवाना होने के साथ ही इस साल की हेमकुंड यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है. कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष तीन माह बाद हेमकुंड साहिब के कपाट खुले हैं. इस बार सिर्फ एक माह छह दिन के लिए ही हेमकुंड साहिब के दर्शन किए जा सकेंगे.

मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने हेमकुंड यात्रा के लिए पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को कोविड के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन के तहत शुरुआत में कम ही श्रद्धालु हेमकुंड जा सकेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. फिलहाल 200 से अधिक यात्रियों को हेमकुंड जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Also Read: Sankashti Chaturthi 2020 Date & Time: कल है संकष्टी चतुर्थी व्रत, जानें इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने पर सभी कष्ट होते है दूर

बृहस्पतिवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे में सुखमणी पाठ, अरदास, शबद कीर्तन के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में सुबह साढ़े नौ बजे जो बोले सो निहाल… के जयकारों के साथ 105 श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ.

शाम को श्रद्धालुओं का जत्था घांघरिया में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचा. बतादें कि कोरोना संक्रमण के कारण हेमकुंड साहिब के प्रवेश द्वार गोविंदघाट में तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित रही.

यहां जानें किन श्रद्धालुओं को मिलेगी प्रवेश की अनुमति

– सिर्फ ऐसे श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जिनमें COVID-19 के लक्षण नहीं होंगे.

– 10 साल से कम, 60 साल से ज्यादा के लोगों और गर्भवती महिलाओं को यह यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

– घातक बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी गुरुद्वारे में न आने की सलाह दी गई है.

– सभी तीर्थयात्रियों को फेस मास्क-कवर पहनना चाहिए.

– श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा परिसर के अंदर अपने हाथों और पैरों को साबुन से धोते रहना चाहिए.

– सभी श्रद्धालुओं को 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी.

– इस्तेमाल किए गए मास्क-फेस कवर को सही तरीके से डस्टबिन में डालना चाहिए.

– थूकना कड़े तौर पर प्रतिबंधित होगा.

– श्रद्धालु गुरुद्वारा परिसर में किसी सतह या चीज को न छुएं.

6 महीने तक जमी रहती है बर्फ

सिखों का यह पवित्र स्थान उत्तराखंड के चमौली जिले में स्थित है. इसकी ऊंचाई 15200 फीट है. यहां पर 6 महीने तक बर्फ जमी रहती है. इस बार भी यहां बर्फ काफी है. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ही यहां के गुरुद्वारा की सभी व्यवस्था देखता है. यात्रा में 20 किलोमीटर की सामान्य चढ़ाई और प्लेन रास्ता पैदल या घोड़ों पर तय करना होता है.

उसके बाद गुरुद्वारा गोबिंद धाम से गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब तक तीखी 6 किलोमीटर रास्ता पहाड़ों से होकर गुजरता है. पहाड़ों पर बर्फ होने के कारण तीन किलोमीटर तक घोड़े मिल जाते हैं लेकिन आगे फिर चढ़ाई संगत को खुद तय करनी होती है. पहाड़ों को चढ़ते समय बुरी तरह से थकी हुई संगत पवित्र स्थान के सरोवर में स्नान करके पूरी तरह से तरोताजा हो जाती है.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version