Hindu Vrat Tyohar List 2025: नए साल में कब पड़ेगी होली, दशहरा समेत ये व्रत-त्योहार

Hindu Vrat Tyohar List 2025: यदि आप नए वर्ष में आने वाले त्योहारों की तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सही स्थान पर हैं. यहाँ आप होली, लोहड़ी, मकर संक्रांति, दिवाली, दशहरा, गणेश चतुर्थी, ईद, रमजान, बैसाखी, छठ पूजा, भाई दूज, रक्षाबंधन सहित सभी त्योहारों की तिथियों के बारे में जान सकेंगे.

By Shaurya Punj | December 25, 2024 12:13 PM
an image

Hindu Vrat Tyohar List 2025: साल 2024 का अंतिम सप्ताह चल रहा है, जिसके समाप्त होते ही नए वर्ष का आगमन होगा. वर्ष 2025 में कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे, जिनमें देवी-देवताओं की पूजा और विशेष उपाय करने से साधक को इच्छित फल की प्राप्ति हो सकती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, नया साल 01 जनवरी से प्रारंभ होता है.

नए वर्ष की शुरूआत जल्द

इस बार वर्ष 2025 का आरंभ बुधवार के दिन होगा. वहीं हिंदी कैलेंडर के अनुसार, पौष माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मघा नक्षत्र से नए वर्ष की शुरुआत होती है. हर व्यक्ति नए वर्ष की प्रतीक्षा में रहता है. सामान्यतः लोगों को यह उम्मीद होती है कि नया वर्ष उनके लिए शुभ रहेगा. इसके अतिरिक्त, कुछ लोग व्रत और त्योहारों का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रत्येक त्योहार नई उमंग और उत्साह लेकर आता है. आज हम वर्ष 2025 में आने वाले व्रत और त्योहारों की सही तिथियों के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं.

Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी के दिन भूलकर भी ना करें ये सारे काम, नाराज हो सकते हैं श्रीहरि

धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साल 2025 के त्योहारों की लिस्ट

त्योहार तिथि
नया साल1 जनवरी
लोहड़ी13 जनवरी
पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति14 जनवरी
बसंत पंचमी,सरस्वती पूजा2 फरवरी
महाशिवरात्रि26 फरवरी
होलिका दहन13 मार्च
होली14 मार्च
राम नवमी6 अप्रैल
चैत्र नवरात्रि पारणा7 अप्रैल
हनुमान जयंती12 अप्रैल
बैसाखी, अम्बेडकर जयन्ती14 अप्रैल
अषाढ़ी एकादशी6 जुलाई
गुरु-पूर्णिमा10 जुलाई
हरियाली तीज27 जुलाई
नाग पंचमी29 जुलाई
रक्षा बंधन9 अगस्त
कजरी तीज12 अगस्त
स्वतन्त्रता दिवस15 अगस्त
जन्माष्टमी16 अगस्त
हरतालिका तीज26 अगस्त
गणेश चतुर्थी27 अगस्त
ओणम/थिरुवोणम5 सितंबर
अनंत चतुर्दशी6 सितंबर
शरद नवरात्रि22 सितंबर
दुर्गा महा अष्टमी पूजा30 सितंबर
दुर्गा महा नवमी पूजा1 अक्तूबर
गांधी जयन्ती, दशहरा, शरद नवरात्रि पारणा2 अक्तूबर
करवा चौथ10 अक्तूबर
धनतेरस18 अक्तूबर
नरक चतुर्दशी20 अक्तूबर
दिवाली21 अक्तूबर
गोवर्धन पूजा22 अक्तूबर
भाई दूज23 अक्तूबर
छठ पूजा28 अक्तूबर
कार्तिक पूर्णिमा5 नवंबर
मेरी क्रिसमस25 दिसंबर
Exit mobile version