25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2024: होली पर बढ़ जाता है नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव, बुरी नजर से बचने के लिए जरूर बरतें ये सावधानियां

Holi 2024: होलिका दहन के दिन नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं, इसके साथ ही होली के मौके पर तांत्रिक प्रभाव, टोने-टोटके और बुरी नजरों का भी काफी प्रभाव रहता है.

Holi 2024: इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा, जबकि एक दिन पहले 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के दिन नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं, इसके साथ ही होली के मौके पर तांत्रिक प्रभाव, टोने-टोटके और बुरी नजरों का भी काफी प्रभाव रहता है. ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि होली से पहले घर में रखी अशुभ चीजों को बाहर कर देना चाहिए. आइए ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी से जानते है कि होली पर तांत्रिक प्रभावों, टोने-टोटके और बुरी नजर के बुरे प्रभावों से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

होली के दिन जरूर करें ये टोटका

होलिका दहन के अगले दिन सुबह होली की राख लेकर उसे लाल कपड़े में स्‍फटिक श्रीयंत्र, चांदी के कुछ सिक्‍के और 5 पीली कौड़ी बांधकर रख लें, इन सब वस्‍तुओं को अपने घर में तिजोरी या फिर धन के स्‍थान में रख दें. ऐसा करने से आपकी नौकरी और व्‍यापार में तरक्‍की होती है और आपके धन में वृद्धि होती है, इसके साथ ही टोटकों से बचने के लिए होली के दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें. रात को जलती होली में उन्हें डाल दें. ऐसा करने से माना जाता है कि इस तरह आप पर हुआ कोई भी टोटका खत्‍म हो जाएगा.

होलिका दहन के दिन करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दिन एक सूखा नारियल, काला तिल, लौंग और पीली सरसों को अपने सिर के ऊपर फेर कर अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से हर तरह के मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलता है. अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति रोग से पीड़ित है तो उन्हें होलिका दहन में भस्म हुई लकड़ी की राख का तिलक लगाना चाहिए. होलिका दहन वाले दिन लेन-देन से बचना चाहिए. बता दें कि होली के समय मौसम में परिवर्तन के कारण में वातावरण में अधिक बैक्टेरिया जीवित होते हैं, जिनका प्रभाव हर मनुष्य के जीवन पर पड़ता है, जब होलिका जलाई जाती हैं तब लोगों के आस–पास फैले बैक्टेरिया नष्ट हो जाते है.

Holi 2024: काशी में खेली जाती है चिता-भस्म की अनोखी होली, तारक मन्त्र देने आते हैं महादेव

बुरी नजर से बचने के लिए जरूर बरतें ये सावधानियां

  1. होली के दिन सुबह हींग के पानी से कुल्ला करना चाहिए.
  2. अनजानी वस्‍तुओं को भूल से भी न छुएं और न ही अपने घर में लेकर आएं.
  3. यदि कोई व्यक्ति आपका पहना हुआ कपड़ा मांगे तो नहीं देना चाहिए.
  4. होली के दिन अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया दान, इलायची, लौंग आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
  5. होली के द‍िन गर्भवती महिलाएं खास सावधानी बरतें.
  6. गर्भस्‍थ शिशुओं और छोटे बच्‍चों पर तंत्र-मंत्र का असर जल्‍दी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें