13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है उज्जैन के सिंहपुरी की होली

हजारों वर्षों से लोग निभा रहे हैं परंपरा, People have been following tradition for thousands of years

देश भर में अलग-अलग अंदाज से मनाये जानेवाली होली उज्जैन के सिंहपुरी में बहुत महत्वपूर्ण संकल्पों को ध्यान में रख कर मनायी जाती है. महाकाल की नगरी उज्जैन, जहां सिंहपुरी क्षेत्र की होली पूरे देश दुनिया में अलग संदेश देती रही है.

कहा जाता है कि यह परंपरा लगभग 3000 साल पुरानी है. इसे आज भी यहां के लोग निभा रहे हैं. परंपरा के मुताबिक, वहां का गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज तीन हजार सालों से कंडे से बनी होलिका को जलाने का आयोजन करते रहे हैं. यहां होलिका दहन में किसी भी प्रकार की लकड़ी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देते हुए यहां करीब पांच हजार कंडों से होलिका बनायी जाती है.

यजुर्वेद के मंत्रोच्चारण के साथ गोबर के कंडे ब्राह्मण तैयार करते हैं. गोबर के कंडे को तैयार करने में काफी समय लगता है. इसकी तैयारी एक महीने पहले ही शुरू हो जाती है. माना जाता है कि हजारों साल पहले से ही गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज ने पर्यावरण संरक्षण का ख्याल रखा और इस परंपरा की शुरुआत की. इसे आज भी निभाया जाता है. उज्जैन के पंडितों का कहना है कि कंडे की होलिका जलाने से घर और वातावरण के तमाम नकारात्मक दोषों का नाश होता है और गोबर से पंचतत्व की शुद्धि भी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें