Holika Dahan 2024 Upay: गृह क्लेश और गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित तो होलिका दहन की राख और कपूर से करें ये उपाय

Holika Dahan 2024 Upay: फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर रंगों का त्योहार होली मनाई जाती है. होली से एक रात पहले होलिका दहन किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की रात कुछ उपाय बताए गए है, जिसे करने पर गृह क्लेश और गंभीर बीमारी से मुक्ति मिलती है.

By Radheshyam Kushwaha | May 15, 2024 11:46 AM

Holika Dahan 2024 Upay: होलिका दहन की रात पूजा-पाठ और मंत्र जप करने की परंपरा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन कि रात कुछ किए गए उपाय से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की राख के उपायों के बारे में बताया गया है. धार्मिक मान्यता है कि इन उपायों को करने से इंसान के जीवन में खुशियों का आगमन होता है. आइए जानते हैं ज्योतिषीय कुछ चमत्कारी उपाय के बारे में…

होलिका दहन की राख के उपाय

अगर आप आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं तो होलिका दहन की राख ले आए और उसे पूरे घर में छिड़क दें. इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में गृह क्लेश दूर होते हैं. इसके साथ ही यदि आपके घर में कोई लंबे समय से बीमारी है, तो ऐसे में होलिका दहन में एक पान में एक बताशा और दो लौंग रखकर अर्पित कर दें. इसके पश्चात राख को घर ले आए और उसे रोगी के शरीर में लगा दें. धार्मिक मान्यता है कि इस टोटके से रोगी को बीमारी से मुक्ति मिलती है.

होलिका दहन समय

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च 2024 को सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर होगी और अगले दिन यानी 25 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी. होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में रात के समय करने का विधान है. इस बार होलिका दहन 24 मार्च को है. इस दिन होलिका दहन का शुभ मुहूर्त देर रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक है. होलिका दहन का समय 1 घंटे 14 मिनट का है.

Also Read: Chandra Grahan 2024: गर्भवती महिलाओं के लिए होली का दिन बेहद खतरनाक, साढ़ें चार घंटे तक रहना होगा सतर्क

होलिका दहन की रात कुछ ज्योतिषीय उपाय

धन लाभ के लिए उपाय: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन की रात में ओम नमो धनदाय स्वाहा मंत्र का 108 बार जाप करें.
व्यापार में लाभ के लिए उपाय: कारोबार में आपको लगातार हानि हो रहा है और नौकर में प्रमोशन नहीं मिल रहा है, तो होलिका दहन के दिन शिवलिंग पर 21 गोमती चक्र अर्पित करें.
गृह क्लेश से छुटकारे के लिए उपाय: अगर आपके घर क्लेश की स्थिति बनी रहती है, तो होलिका दहन के दिन होलिका की आग में जौ का आटा अर्पित कर दें.

तरक्की के लिए उपाय

होलिका दहन पर घर से उतारे गए टोटके और शरीर के उबटन को होलिका की आग में जरूर जलाएं. उबटन की मैल को होलिका की आग में जलाने पर नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इस दिन घर और दुकान की नजर उतारकर होलिका की आग में जला देना चाहिए. इससे आपकी तरक्की में आ रही सभी रुकावटें दूर होती हैं.

कपूर के उपाय

होलिका दहन के दौरान घी में कपूर को डाल कर इसे जलाएं, साथ ही इसे घर के हर कोने में घुमाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और पॉजीटिव एनर्जी आती है. होलिका दहन के दिन कपूर के साथ गुलाब की पंखुडियों को भी जलाएं. इस टोटके से मानसिक शांति और सभी दुखों से छुटकारा मिलता है.

Next Article

Exit mobile version