Holi 2024: होली को लेकर दूविधा की स्थिति, कहीं 25 तो कहीं 26 को खेली जाएगी होली, जानें कारण

Holi Grahan 2024: होली से एक दिन पहले होलिका दहन करने का विधान है, इस बार होलिका दहन के समय को लेकर कुछ दुविधा की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि उस रात भद्रा काल है, और इस काल में होलिका दहन नहीं किया जाता है. होलिका दहन के शुभ मुहूर्त पर संशय बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा काल में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने की मनाही है. ज्योतिष में भद्रा काल को अशुभ काल कहा जाता है. आइए जानते है होली कब खेली जाएगी…