18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2020: वास्तु के अनुसार आज शाम से पहले जरूर करें घर के इन हिस्सों की सफाई, ईशान कोन और ब्रह्म स्थान में बसते है भगवान

Dhanteras 2020, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Samagri, Shopping Tips according to Rashifal, House Cleaning, Ishan Kon, Braham Sthan, Ma Lakshmi: धनतेरस मां लक्ष्मी के आगमन और धन वर्षा का पर्व है. दिवाली से 2 दिन पहले पड़ने वाले इस पर्व का विशेष महत्व होता है. यदि मां लक्ष्मी और भगवान कूबेर की कृपा पानी हो तो घर के कुछ हिस्सों की सफाई करना बेहद जरूरी होता है. आइये जानते हैं किन हिस्सों की सफाई करने से सीधे लक्ष्मी का वास होता है.

Dhanteras 2020, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Samagri, Shopping Tips according to Rashifal, House Cleaning, Ishan Kon, Braham Sthan, Ma Lakshmi: धनतेरस मां लक्ष्मी के आगमन और धन वर्षा का पर्व है. दिवाली से 2 दिन पहले पड़ने वाले इस पर्व का विशेष महत्व होता है. यदि मां लक्ष्मी और भगवान कूबेर की कृपा पानी हो तो घर के कुछ हिस्सों की सफाई करना बेहद जरूरी होता है. आइये जानते हैं किन हिस्सों की सफाई करने से सीधे लक्ष्मी का वास होता है.

दरअसल, दीपावली से पहले तो साफ सफाई करने की परंपरा है. ऐसी मान्यता होती है कि दिवाली और धनतेरस से पूर्व घर के कचरों को बाहर निकाल देना चाहिए. ऐसा करने से निर्धनता और क्लेश को घर के बाहर का दरवाजा दिखाया जाता है. जिसके बाद ही मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

वास्तु के अनुसार घर के कुछ हिस्सों आज के दिन जरूर साफ करना चाहिए. इससे भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

Also Read: Dhanteras 2020 में खरीदारी के कुल 4 शुभ मुहूर्त, आज और कल मनायी जायेगी धन्वंतरि जयंती, जानें इसका महत्व व मान्यताएं
आइए जानते हैं घर के किन हिस्सों को आज जरूर करें साफ

ईशान कोण की सफाई : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ईशान कोण में ही देवताओं का वास होता है. जिसे दिशा के हिसाब से उत्तर-पूर्वी हिस्सा बोला जाता है. आमतौर पर घरों में मंदिर और भगवान की प्रतिमा इसी ओर स्थापित की जाती है. ऐसे में यदि घर के इन हिस्सों को आप आज नहीं साफ कर रहें तो ये आपकी बड़ी भूल हो सकती है.

Also Read: आज से Dhanteras 2020, राशि के अनुसार करें इन वस्तुओं की खरीदारी, घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि का होगा वास, जानें एक्सपर्ट की राय
गोबर से करें पूर्वी हिस्सों की सफाई

इसके अलावा सुबह और शाम आज घर के पूर्व के स्थानों या बाहर और भीतर के आंगन की सफाई गाय के गोबर से जरूर करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. दरअसल, गोबर को हिंदू धर्म में काफी शुभ माना गया है. ज्यातिष विशेषज्ञों की मानें तो गोबर से साफ-सफाई वाले रास्ते ही मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

उत्तर दिशा की सफाई भी जरूरी

वहीं उत्तर दिशा को भी साफ करना आज जरूरी होता है. यहां भी मां लक्ष्मी का वास होता है. कोई भी शुभ कार्य या तो पूर्वी या उत्तरी दिशा में किया जाता है.

Also Read: Rashifal, Dhanteras 2020: मेष से मीन तक किन राशि वालों पर होगी धनवर्षा, जानें अपना का राशिफल
घर के ब्रह्म स्थान की सफाई जरूरी

घर के केंद्र यानी कि बीचोबीच की सफाई भी अतिआवश्यक होती है. ऐसी मान्यता है कि यह स्थान भगवान ब्रह्मा का होता है. यही कारण है कि हर दिन इस स्थान पर साफ-सफाई होनी चाहिए, विशेष रूप से धनतेरस के दिन.

Also Read: Dhanteras 2020: आज और कल दोनों दिन धनतेरस, राशिनुसार करें खरीदारी, होगी धनवर्षा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
धनतेरस का शुभ मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस बार 12 तारीख शाम 6 बजे से ही धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है जो 13 नवंबर कि रात्रि तक मनाई जाएगी. ऐसे में इन चार शुभ मुहूर्त खरीदारी करना आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है.

Also Read: Happy Dhanteras 2020 Wishes, Quotes, Messages, Images: आए लक्ष्मी जी आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले अपार…इस शुभ धनतेरस पर अपनों को भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें