नए साल के पहले महीने में कई व्रत और त्योहार, मकर संक्रांति का खास महत्व, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Vrat And Festivals January 2021: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल में कई त्योहार पड़ने वाले हैं. साल के पहले महीने जनवरी में कई खास व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. इसमें मकर संक्रांति, लोहड़ी, बिहू, गणतंत्र दिवस शामिल हैं. यहां पढ़िए नए साल के जनवरी महीने के 31 दिनों में कौन से व्रत और त्योहार पड़ने जा रहे हैं.
Vrat And Festivals January 2021: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल में कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. साल के पहले महीने जनवरी में कई व्रत-त्योहार का संयोग है. इसमें मकर संक्रांति, लोहड़ी, बिहू शामिल हैं. यहां पढ़िए नए साल के जनवरी महीने में कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं.
Also Read: Paush Mas 2021: पौष महीने में सूर्यदेव की पूजा से सुख की प्राप्ति, लंबी उम्र और निरोगी काया का भी मिलेगा वरदान
जनवरी के महीने में व्रत और त्योहार
-
2 जनवरी – संकष्टी चतुर्थी
-
9 जनवरी – सफला एकादशी
-
10 जनवरी – प्रदोष व्रत
-
11 जनवरी – मासिक शिवरात्रि व्रत
-
13 जनवरी – लोहड़ी
-
14 जनवरी – मकर संक्रांति, पोंगल
-
15 जनवरी – माघ बिहू
-
16 जनवरी – विनायक चतुर्थी
-
20 जनवरी – गुरु गोविंद सिंह जयंती
-
24 जनवरी – पुत्रदा एकादशी व्रत
-
26 जनवरी – भौम प्रदोष व्रत
Also Read: Rashifal, Happy New Year 2021: मेष से मीन राशि तक जानिए सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल और आने वाले साल को मंगलकारी बनाने का उपाय
मकर संक्रांति का सबसे खास महत्व
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का खास महत्व है. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. सूर्य देव का उत्तरायण होना बेहद शुभ माना जाता है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्याहोर मनाया जाएगा. इस दिन पवित्र नदियों, तालाबों में स्नान के बाद दान का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति के अवसर पर दान-पुष्ण से विशेष फल प्राप्त होते हैं. इस दिन से शरद ऋतु क्षीण होने लगती है और बसंत का आगमन शुरू होता है.
Posted : Abhishek.