13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रहों से है भारतीय मसालों का संबंध, जानिए इसमें छुपे है कई स्वास्थ्यवर्धक गुण

भारत में तमाम प्रकार के मसालों का उत्पादन होता है. हम इसे सब्जी बनाने या घरेलू औषधियों में प्रयोग करते है. ये हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है. वहीं, मसालें हमारें स्वास्थ्य लिए भी उपयोगी है. ये हमें ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से भी बचाते हैं. कई मसालें ऐसे भी है जो हम पूजा-पाठ में उपयोग करते है तो आइए जानते हैं कि कौन सा मसाला किस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है.

भारत में तमाम प्रकार के मसालों का उत्पादन होता है. हम इसे सब्जी बनाने या घरेलू औषधियों में प्रयोग करते है. ये हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है. वहीं, मसालें हमारें स्वास्थ्य लिए भी उपयोगी है. ये हमें ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से भी बचाते हैं. कई मसालें ऐसे भी है जो हम पूजा-पाठ में उपयोग करते है तो आइए जानते हैं कि कौन सा मसाला किस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है.

– सूर्य : लाल मिर्च सूर्य और मंगल का मसाला है, जो स्वाद की ग्रंथि को मजबूत कर रक्त को संचारित करता है. इसके अलावा काली मिर्च, सरसों, गुड़ और जौं आदि पर भी सूर्य का प्रभाव बना रहता है.

– चंद्र : इलाइची चंद्र का मसाला है, जो श्वास के रोगों में लाभदायक माना गया है. यह सुगंध पैदा करती है. इसके अलावा हींग भी चंद्र का मसाला है, जो अपनी तीखी सुगंध और गुण से शरीर से वायु प्रकोप को दूर करती है. अर्थात पेट में गैस की समस्या है तो दूर हो जाएगी. इसके अलावा खोपरा जो अक्सर ग्रेवी मनाने में उपयोग में लिया जाता है.

– मंगल : लाल मिर्च सूर्य और मंगल का मसाला है, जो स्वाद की ग्रंथि को मजबूत कर रक्त को संचारित करता है. इसके अलावा रतन जोत सब्जियों में रंग और स्वाद पैदा करता है. इससे शरीर में साहस और शक्ति का संचार होता है. इसके अलावा दालचीनी, लाल मिर्च, अदरक, मैथी और मूंगफली (ग्रेवी में इसका उपयोग होता है) पर भी मंगल का प्राभव रहता है.

-बुध : धनिया से पित्त संतुलित होता है. इसका रस किडनी को साफ करके मुत्राशय के रोग दूर करता है, इसके अलाला हींग और हरी इलायची पर भी बुध का प्रभाव माना गया है.

– गुरु : हल्दी में घाव भरने की और विष प्रतिरोधक क्षमता होती है. बंगाली चना, हल्दी, जौं आदि. इसके अलावा अपने रंग की वजह से सरसों को भी बृहस्पति का मसाला माना जाता है. इससे पित्त का संतुलन होता है और यह उर्जा प्रदान करता है.

– शुक्र : जीरा शुक्र से साथ ही राहु का मसाला भी है. यह अम्लीय प्रभाव दूर करता है. यदि एसिडिटी हो गई है तो थोड़ा सा जीरा मसल कर फांककर चबाल लें. यह भूख भी बढ़ाता है. शुक्र और राहु खराब होने से यह समस्या होती है. इसके अलावा सौंफ भी शुक्र का मसाला है. यह भोजन को पचाने का काम करता है और मुख के लिए भी लाभदायक माना जाता है. भोजन करने के बाद अक्सर लोग यह खाते हैं. इसके अलावा खड़े नमक, दालचीनी, सौंफ, मटर और बींस पर भी शुक्र का प्रभाव माना गया है.

– शनि : काली मिर्च शनि का मसाला है जो को कफनाशक है. यह पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करती है. इससे शनि प्रबल होता है. इसके अलावा लौंग में सिर दर्द और दांत का दर्द दूर करने की क्षमता होगी है. इसके अलावा तेल, काले तील, काली मिर्च, शहद और लौंग पर भी इसका प्रभाव माना गया है.

– राहु : तेजपत्ता राहु का मसाला है. यह दर्दनाशक होता है. यह मसाले में सुगंध पैदा करता है. इसके अलावा जायफल त्वचा के रोग में लाभदायक तो है ही साथ ही यह अन्य कई रोग में भी लाभदायक होता है. दोनों ही मसाले को उपयोग सर्दी में ज्यादा करते हैं. इसके अलावा लहसुन, काले चने, काबुली चने और मसले पैदा करने वाले पौधों पर राहु और केतु का अधिकार होता है. कुछ लोग जीरा पर भी राहु और केतु का अधिकार मानते हैं.

– केतु : अजवाइन केतु का मसाला है जो वात नाशक होता है. यदि अजवाइन के साथ थोड़ा सा काला नमक मिलाकर फांक लिया जाए तो यह गैस की समस्या को दूर करता है. इसके इमली, अमचूर और तिल पर भी इसका प्रभाव माना जाता है. कुछ लोग जीरा पर भी राहु और केतु का अधिकार मानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें