भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का ओडिशा के पुरी धाम से लाइव प्रसारण, घर बैठे उठाएं भक्तिमय का आनंद
Jagannath Puri Ratha Yatra 2021 Live Update: आज भगवान जगन्नाथ पूरी की रथयात्रा दोपहर के बाद 3 बजे से निकाली जाएगी. इसके पहले के सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से किये जा रहे है. जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान कृष्ण, बलराम और सुभद्रा जी के रथ शामिल होते हैं, जिसे देखने के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन इसबार कोरोना महामारी के कारण पुरी में आयोजित होने वाले इस रथ यात्रा में श्रद्धालुओं के शामिल होने की अनुमति नहीं है. इस यात्रा में शामिल होने वाले तीनों देवताओं के रथों की विशेषताएं, रंग रूप और नाम अलग-अलग है. आइए जानते है रथ यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी और घर बैठे रथयात्रा लाइव देखकर उठाएं भक्तिमय का आनंद...
मुख्य बातें
Jagannath Puri Ratha Yatra 2021 Live Update: आज भगवान जगन्नाथ पूरी की रथयात्रा दोपहर के बाद 3 बजे से निकाली जाएगी. इसके पहले के सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से किये जा रहे है. जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान कृष्ण, बलराम और सुभद्रा जी के रथ शामिल होते हैं, जिसे देखने के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन इसबार कोरोना महामारी के कारण पुरी में आयोजित होने वाले इस रथ यात्रा में श्रद्धालुओं के शामिल होने की अनुमति नहीं है. इस यात्रा में शामिल होने वाले तीनों देवताओं के रथों की विशेषताएं, रंग रूप और नाम अलग-अलग है. आइए जानते है रथ यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी और घर बैठे रथयात्रा लाइव देखकर उठाएं भक्तिमय का आनंद…
लाइव अपडेट
यहां देखे पूरी रथ यात्रा का लाइव
#WATCH Lord Balbhadra's chariot, Taladhwaja, being pulled by servitors during Rath Yatra in Puri, Odisha . The Yatra is being held without devotees due to COVI19.#RathYatra pic.twitter.com/xY0lhb8rHw
— ANI (@ANI) July 12, 2021
जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए अमित शाह
जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूँ और हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
— Amit Shah (@AmitShah) July 12, 2021
आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें। pic.twitter.com/YWYW0zzWnX
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान सेवकों द्वारा खींचा जा रहा है. रथयात्रा COVID 19 के कारण बिना श्रद्धालुओं के हो रही है.
#WATCH Lord Balbhadra's chariot, Taladhwaja, being pulled by servitors during Rath Yatra in Puri, Odisha . The Yatra is being held without devotees due to COVI19.#RathYatra pic.twitter.com/xY0lhb8rHw
— ANI (@ANI) July 12, 2021
कोरोना काल में कुछ ऐसी होगी रथयात्रा
आज 3 बजे से पूरी जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी. पूरी जगन्नाथ रथयात्रा 21 दिवसीय का पर्व होता है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखकर प्रशासन द्वारा कई पाबंदियां लगा दी गई है. यह पाबंदियां भीड़ को रोकने के लिए लगाई गई है. इसलिए जगन्नाथ मंदिर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. इस बार जगन्नाथ यात्रा पुजारियों, पुरोहितों और सेवकों द्वारा निकाली जाएगी. यात्रा में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को कोरोना टीके की दोनों डोज, फेस मास्क और हाथ धोने के उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल होगा.
Jagannath Puri Rath Yatra 2021 Live: पुरी में श्रद्धालुओं के बिना आज निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा, यहां देखें लाइव
राष्ट्रपति ने की सभी के स्वस्थ्य रहने की कामना
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख,समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे.
यहां देखें जगन्नाथ रथ यात्रा का लाइव
भगवान इंद्र ने कृष्ण को उपहार में दिया था रथ
भगवान जगन्नाथ यानि कृष्ण भगवान के रथ का नाम नंदीघोष है. मान्यता है कि इस रथ को भगवान इंद्र ने कृष्ण को उपहार में दिया था. यह रथ सुनहरे पीले रंग का है. भगवान कृष्ण के इस रथ को कपि ध्वज के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं के बीच भगवान कृष्ण को पीताम्बर भी कहा गया है.
ओडिशा के पुरी धाम से लाइव प्रसारण
अभी देखिए...
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) July 12, 2021
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का ओडिशा के पुरी धाम से लाइव प्रसारण, घर बैठे उठाएं भक्तिमय और दुर्लभ दृश्य का आनंद https://t.co/DoR5eoFzJR पर#LordJagannath #RathYatra2021 #RathYatra pic.twitter.com/z04u12RdtY