Loading election data...

Janmashtami 2024 Date: कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाएं? 26 और 27 अगस्त की तारीख को लेकर असमंजस..

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का त्योहार सोमवार 26 अगस्त 2024 को पूरे भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

By Shaurya Punj | August 23, 2024 11:42 AM

Janmashtami 2024 Date: हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. आने वाले हफ्ते में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस साल जन्माष्टमी की डेट को लेकर लोगों के मन में संशय बना हुआ है. इस बार 26 और 27 अगस्त को लेकर कंफ्यूजन है. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कब मनाया जाएगा.

Janmashtami 2024: इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Bhadrapada Vrat Tyohar 2024: भाद्रपद माह शुरू, जानें इस महीने के व्रत त्योहार कि लिस्ट

कब मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ?

अष्टमी तिथि का आरंभ 26 अगस्त को सुबह 03 बजकर 39 मिनट से होगा और 27 अगस्त को सुबह 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पूजा विधि क्या है ?

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
घर के मंदिर में साफ- सफाई करें.
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
सभी देवी- देवताओं का जलाभिषेक करें.
इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा करें.
लड्डू गोपाल को झूला झूलाएं.
रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा- अर्चना करें.
लड्डू गोपाल को मिश्री, मेवा का भोग लगाएं.
लड्डू गोपाल की आरती करें.
इस दिन अधिक से अधिक श्री कृष्ण का ध्यान रखें.

बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी ?

इस साल बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त 2024 को मनाया जाने वाला है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा सामग्री क्या है ?

खीरा, दही, शहद, दूध, एक चौकी, पीला साफ कपड़ा, पंचामृत, बाल कृष्ण की मूर्ति, सांहासन, गंगाजल, दीपक, घी, बाती, धूपबत्ती, गोकुलाष्ट चंदन, अक्षत, माखन, मिश्री, भोग सामग्री, तुलसी का पत्ता सामग्री लिस्ट में शामिल है.

Exit mobile version