17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें ये काम, नाराज हो सकते हैं श्रीकृष्ण

Janmashtami 2024: 26 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी का पर्व मनाया जाएगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कुछ नियमों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

Janmashtami 2024: आने वाले सोमवार यानी 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. यहां जानें जन्माष्टमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए.

काली वस्त्र का प्रयोग ना करें

जन्माष्टमी के शुभ त्योहार पर काला कपड़े पहनने की मनाही होती है. इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण को काले वस्त्र का श्रृंगार नहीं करना चाहिए.

Janmashtami 2024 Date: इस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, डेट को लेकर ना हों कंफ्यूज

Janmashtami 2024: इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Bhadrapada Vrat Tyohar 2024: भाद्रपद माह शुरू, जानें इस महीने के व्रत त्योहार कि लिस्ट

चावल से करें परहेज

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. जन्माष्टमी के अलावा एकादशी तिथि को भी चावल या जौ से बनी चीजें ना खाने की सलाह दी जाती है.

तामसिक भोजन से करें प्रयोग

मांस-मदिरा के सेवन से परहेज करें. तामसिक भोजन का सेवन न करें.

लोभ या मोह से दूर रहें

जन्माष्टमी के दिन झूठ, निंदा, दिखावा, क्रोध, लोभ, कपट या मोह से दूर रहना चाहिए.

ऐसे ना करें श्रीकृष्ण का दर्शन

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करना शुभ माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति श्रीकृष्ण की पीठ का दर्शन करता है तो उसके जीवन में अधर्म बढ़ जाता है.

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त क्या है ?

पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को सुबह 3:39 बजे से शुरू होगी और 27 अगस्त को सुबह 2:19 बजे पर समाप्त होगी.

बनने जा रहा है ये शुभ योग

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर दो शुभ योग भी बनने जा रहे हैं. इस दिन रोहिणी नक्षत्र दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से शुरू होगा और 27 तारीख की मध्य रात्रि तक रहेगा. इसके साथ ही जन्माष्टमी का त्योहार इस बार सोमवार के दिन है। जब भी यह त्योहार सोमवार या बुधवार के दिन आता है तो, इसे बेहद शुभ संयोग माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें