जया एकादशी 2025 इस दिन, जानिए पारणा समय और व्रत का महत्व
Jaya Ekadashi 2025: इस वर्ष जया एकादशी का आयोजन फरवरी महीने में किया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करनी चाहिए. फरवरी में आने वाली एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन यदि व्रत रखा जाए या न रखा जाए, जया एकादशी पर कुछ विशेष कार्यों का करना अशुभ माना जाता है.
Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे हर महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. एकादशी व्रत को पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
जया एकादशी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष जया एकादशी शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 फरवरी 2025 को रात 9:26 बजे प्रारंभ होगी और 8 फरवरी 2025 को शाम 8:15 बजे समाप्त होगी. सनातन धर्म में तिथि का विशेष महत्व होता है, इसलिए जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी 2025 को रखा जाएगा.
सूर्य गोचर से कुंभ राशि में सूर्य और शनि की होगी युति, बनेगा महासंयोग
जया एकादशी 2025 पर पारण समय (व्रत खोलने का समय)
एकादशी व्रत को द्वादशी तिथि (अगले दिन) पर खोला जाता है. पंचांग के अनुसार, जया एकादशी का पारणा 9 फरवरी 2025 को सुबह 7:04 बजे से 9:17 बजे तक होगा. व्रत खोलने के बाद दान देना भी अत्यंत फलदायी माना जाता है, क्योंकि इससे व्रति के पुण्य में वृद्धि होती है.
जया एकादशी शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 5:21 से 6:13 तक
विजय मुहूर्त – अपराह्न 2:26 से 3:10 तक
गोदुली मुहूर्त – संध्या 6:03 से 6:30 तक
निषिता मुहूर्त – रात्रि 12:09 से 1:01 तक
जया एकादशी का महत्व
जया एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु के माधव स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को अपने पापों से मुक्ति मिलती है और यह व्रत पूर्वजों को मोक्ष प्रदान करने में भी सहायक होता है. इसके अतिरिक्त, यह भक्तों को धार्मिक मार्ग पर चलने और सुखमय जीवन की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है. यह व्रत विशेष रूप से ब्रह्महत्या के पाप से छुटकारा पाने के लिए अत्यंत प्रभावी माना जाता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847