जया एकादशी के बाद जाएगी विजया एकादशी, जानें सही डेट

Jaya Ekadashi 2025: फरवरी माह में दो एकादशी तिथि पड़ रही है. जया एकादशी के बाद विजया एकादशी भी फरवरी में ही मनाई जाएगी, यहां से जानें सही तिथि.

By Shaurya Punj | February 7, 2025 10:14 AM

Jaya Ekadashi 2025: फरवरी महीने में जया एकादशी और विजया एकादशी का व्रत मनाया जाएगा. यह एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन सृष्टि के पालनकर्ता श्री हरि और माता लक्ष्मी की पूजा करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. जानिए फरवरी में जया एकादशी और विजया एकादशी कब है, शुभ मुहूर्त और व्रत पारण का समय.

जया एकादशी शुभ मुहूर्त 2025

एकादशी तिथि 07 फरवरी 2025 को रात 09 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और 08 फरवरी 2025 को रात 08 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन पूजा का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:21 से 06:13 बजे तक रहेगा. रवि योग सुबह 07:05 से शाम 06:07 बजे तक रहेगा. अमृत काल 09:31 ए एम से 11:05 ए एम तक रहेगा.

गुलाब के फूल को इन देवी-देवताओं को कर सकते हैं अर्पित

जया एकादशी 2025 व्रत पारण मुहूर्त

जया एकादशी व्रत का पारण 09 फरवरी 2025 को किया जाएगा. व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 04 मिनट से सुबह 09 बजकर 17 मिनट तक रहेगा.

विजया एकादशी 2025 कब है

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है. इस वर्ष विजया एकादशी 24 फरवरी 2025, सोमवार को मनाई जाएगी.

विजया एकादशी शुभ मुहूर्त 2025

एकादशी तिथि 23 फरवरी 2025 को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर प्रारंभ होगी और 24 फरवरी 2025 को दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी. पूजा का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:11 से 06:01 बजे तक रहेगा. अमृत काल दोपहर 02:07 से 03:45 मिनट तक रहेगा.

Next Article

Exit mobile version