Jaya Ekadashi upay 2025: माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखने की परंपरा होती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से जातकों को मोक्ष और बैकुंठ की प्राप्ति मिलती है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष जया एकादशी तिथि का व्रत 08 फरवरी 2025 (शनिवार) को रखा जाएगा. जया एकादशी के तिथि के शुभ अवसर पर कुछ उपाय करने से आपकी भाग्य चमक सकती है.
तंगी से मुक्ति पाने के लिए उपाय
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर कोई भी व्यक्ति तंगी से छुटकारा पाना चाहता है तो जया एकादशी के तिथि पर एक तांबे के लोटे में चीनी मिलाकर पीपल के पेड़ को जल अवश्य चढाएं. साथ ही ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ में भगवान श्री हरि विष्णु का वास होता है. ऐसे में जया एकादशी के अवसर पर इस तिथि को इस उपाय को करने से श्रीहरि का वरदान से तंगी से मुक्ति मिलता है.
रवि योग में रखा जा रहा है जया एकादशी का व्रत, यहां से जानें शुभ मुहूर्त
करें ये उपाय कहां पर लगाएं तुलसी का पौधा
जया एकादशी के तिथि पर घर में तुलसी का पौधा लाना बेहद ही मंगलकारी और लाभकारी होता है. इस शुभ दिन पर तुलसी के पौधे को उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना से आपके घर मे आरोग्य मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
घर में सुख समृद्धि बने रहने के लिए उपाय
अगर आप चाहते है की आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि शांति बनी रहे तो जया एकादशी तिथि पर तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें और फिर भगवान श्री हरिविष्णु का भक्ति भाव से ध्यान करना चाहिए.हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, तुलसी में भगवान श्री हरिविष्णु का वास होता है. इसलिए जया एकादशी के दिन तुलसी के नीचे दीया जलाकर परिक्रमा करने से सुख-समृद्धि बरसती है.
जॉब – बिजनेस में उन्नति के लिए
जया एकादशी के अवसर पर भगवान श्री हरि विष्णु को पंचामृत से अभिषेक अवश्य कराएं. साथ ही इसके बाद भगवान को तुलसी पत्तों को अर्पित करें. ऐसी मान्यता है कि इस अवसर पर इस उपाय को करने से व्यवसाय से जुड़ी सभी परेशानियां से मुक्ति प्राप्त होता है.
आर्थिक संकट दूर करने के लिए उपाय
अगर घर में पैसों की भारी तंगी चल रही है, तो संध्याकाल में तुलसी पौधे के समक्ष 09 बत्तियों वाला घी का दीपक लगना अत्यंत शुभ फलकारी होगा. इसके साथ ही, मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप मन मे करते रहें . ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी जया एकादशी के अवसर पर यह उपाय करता है, उसका आर्थिक संकट जल्द ही दूर हो जाता है.