14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaya Kishori Bhajan : जया किशोरी ने भजन गाकर बताया कैसे हनुमान की चुटकी बजाने से अयोध्या हो गयी परेशान.मुश्किल में पड़ गए श्री राम.

जया किशोरी ने भजन गाकर बताया कैसे श्री राम के सबसे प्रिय सेवक हैं हनुमान

लोकप्रिय कथा वाचक जया किशोरी jaya kishori ने श्री राम और हनुमान के jaya kishori hanuman bhajan भजन को बेहद खूबसूरती से गाया.जया किशोरी jaya kishori ने भजन jaya kishori bhajan के माध्यम से बताया कि कैसे श्री राम वनवास पूरी कर जब लौटकर अयोध्या आए तो सभी श्री राम के सेवा में लग गए , लेकिन हनुमान एक छोटी सी ही काम लेकर प्रभु सेवा में लग गए.दरअसल उन्होने चुटकी बजाने का काम लिया.हनुमान बस एक ही काम कर रहे थे ,वो बार- बार चुटकी बजा रहे थे.

सभी श्री राम के इर्द गिर्द खड़े होकर उनकी सेवा में लगे थे पर हनुमान बार बार चुटकी क्यों बजा रहे थे इस बात को जया किशोरी jaya kishori ने अपने भजन के माध्यम से बताया.जया किशोरी jaya kishori के भजन गाने aya kishori bhajan की शैली में वह खासियत है कि जब वो भजन गाती है तो ऐसा लगता है मानो भजन का पूरा वह दृश्य आंखों के सामने वास्तविक रूप में चल रहा हो.वहीं कुछ नाट्य कलाकार अपनी कला से इसे और मनमोहक बनाते हैं.

क्या है चुटकी बजाने की कहानी-

श्री राम व भक्त हनुमान के रिश्ते को बताते हुए इस भजन में jaya kishori hanuman bhajan जया किशोरी jaya kishori बता रही हैं कि जब वनवास से श्रीराम अयोध्या वापस लौटे तो हनुमान दिन रात अकेले उनकी सेवा में लगे थे.माता सीता ने थोड़ा -थोड़ा काम आपस मे बांट लेने का फैसला लिया और भरत ने हनुमान को आराम करने की नसीहत दी. लेकिन हनुमान मानने वाले कहां भला.उन्होंने सोच विचारक यह काम ले लिया कि जब भी श्री राम जम्हाई लेंगे,हनुमान उनके लिए चुटकी बजाऐंगे ताकि जम्हाई दूर हो.सब आश्चर्य थे पर हनुमान को इसकी सहमति दे दी गई.

अब वो राम से दूर ही नही होते क्योंकि राम को नींद तो कभी भी आ सकती थी.अंत मे राम ने उन्हें कहा कि वो हनुमान से पूछकर ही जम्हाई लेंगे.जब भी वो चुटकी बजाएंगे तभी राम ने जम्हाई लेने की बात कही.

एक बार अचानक श्री राम को लगातार जम्हाई आनी शुरू हो गयी .सभी परेशान थे की आखिर यह हो क्या रहा है.अंत मे हनुमान को खोजा गया जो जाकर छत पर बैठ लगातार चुटकी बजा रहे थे.

कैसे बंद हुई राम की जम्हाई :

जैसे ही हनुमान को नीचे बुलाया गया और चुटकी बजनी बंद हुई खुद ही राम की जम्हाई भी बंद हो गयी.सबों को यह समझते देर न लगी कि श्री राम सब को क्या इशारा देना चाह रहे थे.अंत मे माता सीता ने आकर हनुमान को कहा कि वो श्री राम के सबसे बड़े भक्त हैं.और उन्हें अब पहले की तरह ही पूरी तरह से श्री राम के सेवा की आजादी है.

जया किशोरी jaya kishori कहती हैं हनुमान जैसे भक्त को भक्त नही कहा जाता..वो दिवाने की श्रेणी में आ जाते हैं.जया किशोरी भजन अपने अनोखे अंदाज में गाती हैं.उनकी jaya kishori कथाओं और भजन jaya kishori ram bhajan की शैली ऐसी लुभावनी होती है कि भारी संख्यां में श्रोता उन्हें सुनने आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें