Jaya Kishori: हर रिश्ता धोखा देता है, जानें स्वार्थ को लेकर जया किशोरी ने क्या कही बड़ी बात…

Jaya Kishori Bhajan: जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं. इन दिनों इनके द्वारा गाया हुआ भजन यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. इनके भक्ति भजनों को बहुत अधिक पसंद किया जाता है. जया किशोरी ने भक्तों से कहा कि कोई भी रिश्ता अपना नहीं होता है. अगर किसी को अपना मान रहे है तो ये आपकी भूल है. क्योंकि आपके साथ कोई जाने वाला नहीं है.

By Radheshyam Kushwaha | June 17, 2020 10:12 AM
an image

Jaya Kishori Bhajan: जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं. इन दिनों इनके द्वारा गाया हुआ भजन यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. इनके भक्ति भजनों को बहुत अधिक पसंद किया जाता है. जया किशोरी ने भक्तों से कहा कि कोई भी रिश्ता अपना नहीं होता है. अगर किसी को अपना मान रहे है तो ये आपकी भूल है. क्योंकि आपके साथ कोई जाने वाला नहीं है.

जया किशोरी ने कहा कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो कई उसके अपने होते है, और रोते-रोते कहते है कि भगवान उसे क्यों ले गए भले मुझे लेकर चले गये होते, लेकिन किसी दिन सच में यमुराज सामने आ जाए और कहे कि चलो इसको छोड‍़ों तुम्ही चलों तो एक भी व्यक्ति यह बात नहीं बोलेगा. क्योंकि सभी जानते है कि ऐसा तो होने वाला नहीं है. इसके बाद जया किशोरी ने कहा कि इस संसार में बिना स्वार्थ के रिश्ता नहीं है. जब स्वार्थ रहता है तो प्रेम जागता है, स्वार्थ खत्म होते ही प्रेम खत्म हो जाता है.

भगवान को भी मनाने तब जाते है जब काम रहता है. इस दुनिया में एक ही रिश्ता है जो बिना स्वार्थ के होता है. वो है भगवान. उन्हें हारे का सहारा, दुख के साथी क्यों कहा गया है, इन्हें क्यों नहीं सुख का साथी कहा गया है. क्योंकि इन्हें सुख में कोई भी व्यक्ति याद ही नहीं करता है. जया किशोरी ने भक्तों को सच की परिभाषा बताते हुए कहा कि सच का मतलब ये तो नहीं होता है कि जो दिखे वही सच है. आश्रय सच का लेना चाहिए, जो चीजे बार-बार बदलती है वह सच नहीं होता है.

https://www.youtube.com/watch?v=WgNIqlT2TB4&feature=youtu.be

जया किशोरी ने जीवन में आश्रय का महत्व बताते हुए कहा कि एक छोटा सा बच्चा है उसके पास एक करोड़ रुपये रख दो, वहीं दूसरी ओर खिलौना रख दो. बच्चा खिलौना ही उठायेगा और बड़े लोग क्या उठाएंगे रुपये. इसी तरह बुढ़ापे में एक तरफ 10 करोड़ रुपये रख दिया गया है और दूसरी तरफ 10 दिन जीने का मौका मिलेगा तो आप क्या चुनेंगे. तो उस समय पैसा नहीं चुनेंगे. उस समय 10 दिन जीने का समय चुनेंगे. एक ही व्यक्ति के जीवन में तीन बार आश्रय बदला. एक ही आश्रय है जो नहीं बदलता है. वो है भगवान का आश्रय. जब एक छोटे से बच्चे सिखाते है कि जय-जय करो और ये बदलता नहीं है. बुढ‍़ापे तक हाथ जोड़कर जय करते रहते है.

आनंद क्या है…

जया किशोरी ने कहा कि जो आनंद भगवान से प्रेम करने में मिलता है वह आनंद और कहीं नहीं मिलेगा. लोग कहते है कि यहां चले जाएंगे तो आनंद आयेगा. ऐसा करेंगे तो आनंद आएगा. ये आनंद ज्यादा दिन का नहीं होता है. जो भगवान पर भरोसा रखता है उस व्यक्ति के जीवन में हमेशा आनंद ही आनंद रहता है. जो भगवान पर भरोसा रखता है वह कहता है कि उसने जो किया है वह बहुत सोच समझ कर किया है. जिस तरह से मां-बाप पर भरोसा रखा जाता है. कहा जाता है कि उनके मार में भी प्यार रहता है. एक बच्चा यह जानता है कि पूरी दुनिया में यह एक अकेला है जो कभी मुझे अलग नहीं कर सकते है. उन्होंने ने कहा कि एक बच्चा जिस तरह से मां-बाप पर भरोसा रखता है कि कितना भी गलती करने के बाद भी वह अपने मां बाप के पास ही जाता है. भगवान पर भी उसी तरह से भरोसा रखना चाहिए.

Exit mobile version