Jaya Kishori Ke Bhajan: सावन में जया किशोरी जी के ये शिव भजन खूब किये जा रहे पसंद, यहां देखे वीडियो..
Sawan Ke Gane, Geet And Song: कथा वाचक जया किशोरी jaya kishori एक कथा व मशहूर भजन गायिका है. जया किशारी जी का सावन के महीने में भगवान शिव भजन काफी ज्यादा सुना जा रहा है. ये अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी के भगवान शंकर पर गाये गये भजन गीत इन दिनों काफी पसंद किये जा रहे हैं. अपनी खूबसूरती और मधुर आवाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वालीं जया किशोरी जी भगवान कृष्ण की भक्त हैं. इन्होंने श्री कृष्ण को समर्पित कई गीत भी गाये हैं.
Sawan Ke Gane, Geet And Song: कथा वाचक जया किशोरी jaya kishori एक कथा व मशहूर भजन गायिका है. जया किशारी जी का सावन के महीने में भगवान शिव भजन काफी ज्यादा सुना जा रहा है. ये अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी के भगवान शंकर पर गाये गये भजन गीत इन दिनों काफी पसंद किये जा रहे हैं. अपनी खूबसूरती और मधुर आवाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वालीं जया किशोरी जी भगवान कृष्ण की भक्त हैं. इन्होंने श्री कृष्ण को समर्पित कई गीत भी गाये हैं.
जया किशोरी अपनी मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए भी प्रसिद्ध हैं. गूगल पर इनके भजनों समेत इनकी उम्र, मैरिड लाइफ, हसबैंड इत्यादि के बारे में भी खूब सर्च किया जाता है. जया किशोरी 7 वर्ष की उम्र में भजनों से ठाकुर जी को रिझाने लग गई थीं. सिर्फ 9 साल की उम्र में ही जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था.
https://www.youtube.com/watch?v=rp68wvh2EvU
जया किशोरी अब तक 350 कथाएं कर चुकी हैं. आज फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर तो फैन फॉलोइंग के मामले में जया बॉलीवुड की कई हीरोइनों से भी आगे हैं. जया किशोरी को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 का यूथ आइकॉन का अवॉर्ड इन्हें मिल चुका है. यूट्यूब पर जया किशोरी के वीडियो अपलोड होते ही लाखों-करोड़ों की संख्या में व्यूज भी मिल जाते हैं.
जया किशोरी जी का यह भजन यूट्यूब पर इस सावन में खूब देखा और सूना जा रहा है. जया किशोरी की आवाज में शिव भजन को काफी पसंद किया जा रहा है. आइए आप भी इस भजन को सुनिए…