Jaya Kishori ki Speech: माता-पिता, भाई-बहन समेत सभी रिश्तों में क्यों आ जाती है खटास, जानिए क्या कहती है जया किशोरी…

Jaya ki Kishori: इन दिनों लोगों में घमंड और ईर्ष्या का भाव बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण माता-पिता, भाई-बहन और दुनिया के सभी रिश्तों में भी खटास आती चली जा रही है. रिश्ते निभाना एक बड़े चैलेंज के रूप में ऊभरकर सामने आया है. क्योंकि आजकल लोगों में एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और विश्वास का भाव नहीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 9:30 AM

Jaya ki Kishori: इन दिनों लोगों में घमंड और ईर्ष्या का भाव बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण माता-पिता, भाई-बहन और दुनिया के सभी रिश्तों में भी खटास आती चली जा रही है. रिश्ते निभाना एक बड़े चैलेंज के रूप में ऊभरकर सामने आया है. क्योंकि आजकल लोगों में एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और विश्वास का भाव नहीं हैं. ऐसे में प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी ने बताया कि वर्तमान समय में रिश्ते कैसे निभाने चाहिए…

जया किशोरी एक मशहूर कथा वाचक और भजन गायिका है. जया किशारी जी का भजन-कथा देश और विदेशों में बहुत पसंद किया जाता है. जया किशोरी जी अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. जिन लोगों को अपने रिश्तों में अड़चनें आती हुई नजर आ रही हैं उनके लिए जया किशोरी की सीख बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. जया किशोरी जी के ऑफिशियल यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड है, जिसका टाईटल – ‘रिश्ते कैसे निभाएं? सीक्रेट ऑफ हैप्पी रिलेशनशिप बाय जया किशोरी’ (रिश्ते कैसे निभाएं? secret of happy relationship by jaya kishori) है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=CI0I1CcF-x4

जया किशोरी दो छोटे बच्चों की कहानी के माध्यम से बताती हैं कि एक लड़का और एक लड़की को उसके माता-पिता मार्बल देते हैं और एक लड़की को उसके माता-पिता टॉफियां देते हैं. दोनों बच्चे दिनभर एक दूसरे के साथ खेलते है. हर दिन शाम को जब दोस्तों के साथ खेलने जाते हैं तो अपने साथ कंचे और टॉफियां भी ले जाते हैं. लड़का और लड़की जब कंचे और टॉफियां देखते हैं तो एक दूसरे के चीज दोनों को अच्छे लगने लगता है. इसके बाद दोनों आपस में यह निश्चित करते हैं कि वो लड़की अपनी सारी टॉफियां लड़के को दे देगी और लड़का अपने सारे कंचे लड़की को दे देगा.

इसी बात को मानते हुए लड़की अपनी सारी टॉफियां लड़के को दे देती है, जबकि लड़का चालाकी दिखाकर सबसे सुंदर कंचा अपने पास रखकर बाकी के सभी कंचे उस लड़की को दे देता है और बाद में दोनों अपने-अपने घर चले जाते हैं. रात होने पर लड़की उन कंचों को देखते हुए खुश होकर सो जाती है. लेकिन उस रात लड़के को नींद नहीं आती है और वह पूरी रात यह सोचता है कि कहीं लड़की ने भी सबसे टेस्टी टॉफी अपने पास रखकर बाकी की टॉफी मुझे ना दे दी हो.

इस कथा को सुनाने के बाद जया किशोरी जी कहती हैं कि रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरत होती है विश्वास की, जिन रिश्तों में एक-दूसरे के प्रति विश्वास होता है, वहां शक की गुंजाईश नहीं रह जाती है. इसलिए कोशिश करें कि अपने रिश्तों में विश्वास बनाए रखें. क्योंकि अगर आप स्वयं चीट करेंगे तो आपको लगेगा कि आपके साथ रहने वाला व्यक्ति भी आपको चीट कर रहा है.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version