Loading election data...

Jaya Kishori Krishna Bhajan: जया किशोरी की अवाज में सुनिए खूबसूरत श्रीकृष्ण भजन, जो यूट्यूब पर मचा रहा धमाल…

Jaya Kishori Krishna Bhajan: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव इस बार दो दिन मनाया जाएगा. भादो के अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. हर साल जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, इस बार जन्माष्टमी 11 या 12 अगस्त को मनाया जाएगा इसको लेकर भक्त उलझन में पड़े है. मथुरा और द्वारका में 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जबकि उज्जैन, जगन्नाथ पुरी और काशी में 11 अगस्त को उत्सव मनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2020 12:46 PM

Jaya Kishori Krishna Bhajan: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव इस बार दो दिन मनाया जाएगा. भादो के अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. हर साल जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, इस बार जन्माष्टमी 11 या 12 अगस्त को मनाया जाएगा इसको लेकर भक्त उलझन में पड़े है. मथुरा और द्वारका में 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जबकि उज्जैन, जगन्नाथ पुरी और काशी में 11 अगस्त को उत्सव मनाया जाएगा.

इस दिन भक्त श्याम रंग में रंगे होते हैं, कृष्ण की भक्ति में लीन श्रद्धालु पूरे दिन व्रत रखकर रात को मंदिरों में भगवान के जन्म का जश्न मनाते हैं. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हर कोई अपने घर में रहने को मजबूर है. ऐसे में घर में ही भक्तिमय माहौल बनाना चाहते हैं तो जया किशोरी के इन भजनों को सुन सकते हैं. यहां देखे जया किशोरी जी का एक से बढ़कर एक श्रीकृष्ण भजन का वीडियो…

https://www.youtube.com/watch?v=VJ33ztRj1bE

मीठे रस से भरयोरी राधा रानी लागे… जया किशोरी के इस गाने को भी एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है. आप इस गाने को यहां सुन सकते हैं.

कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. वहीं कहीं पर 11 और कहीं पर 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में श्रीकृष्ण भक्तों को इस समय जया किशोरी की अवाज में श्रीकृष्ण भजन खूब पसंद आ रहा है. इस भजन को यूट्यूब पर खूब देखा और सूना जा रहा है.

जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं। इनके द्वारा गाये गये कई भक्ति गीत यूट्यूब पर मौजूद हैं जिन्हें लाखों-करोड़ों की संख्या में व्यूज भी मिल चुके हैं. ऐसो चटक मटक सो ठाकुर भजन को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. आप भी इस भजन को यहां देख और सून सकते है.

https://www.youtube.com/watch?v=_vlLv5d-3Ak

हे व्रजला हे कृष्ण मुरारी… जाया किशोरी जी का सबसे प्यारा भजन इस समय यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. लोग इस भजन को खूब पसंद कर रहे है…

https://www.youtube.com/watch?v=HmRRas2yCVw

कृष्ण गोविंद- गोविंद गोविंद गोपाल नंदलाल … जया किशोरी के इस भजन को यूट्यूब पर खूब पंसंद किया जा रहा है. आप इस गाने को यहां सुन सकते हैं.

नाच ले आज सारी रात कन्हैया तेरी शादी में … जया किशोरी के इस भजन को भी एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है. आप भी इस भजन को यहां सुन सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=no0Yi9seKfE

Next Article

Exit mobile version