Jaya kishori News: शादी के सवाल पर जया किशोरी को आया गुस्सा, बोलीं- थोड़ी मर्यादा रखिये…
Jaya kishori News: जया किशोरी एक मशहूर कथा वाचक और भजन गायिका है. जया किशारी जी का भजन-कथा देश और विदेशों में बहुत पसंद किया जाता है. जया किशोरी जी अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. जया किशोरी जी बहुत कम उम्र में ही आध्यात्म के मार्ग पर चल पड़ी और बहुत कम समय के अंदर भारत के अलावा विदेशों में भी उनके लाखो श्रोता हो गए जो उनके कथा वाचन को काफी पसंद करते हैं.
Jaya kishori News: जया किशोरी एक मशहूर कथा वाचक और भजन गायिका है. जया किशारी जी का भजन-कथा देश और विदेशों में बहुत पसंद किया जाता है. जया किशोरी जी अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. जया किशोरी जी बहुत कम उम्र में ही आध्यात्म के मार्ग पर चल पड़ी और बहुत कम समय के अंदर भारत के अलावा विदेशों में भी उनके लाखो श्रोता हो गए जो उनके कथा वाचन को काफी पसंद करते हैं.
जया किशोरी को विशेष रूप से श्रीमद्भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा की कथा के लिए जाना जाता हैं. साथ ही वो एक लाइफ मैनेजमेंट और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. जया किशोरी के भक्त उनके विचारों को इतना अधिक प्रभावशाली मानते हैं कि कथाओं के इतर भी वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किशोरी जी से जुड़े रहना चाहते हैं.
हाल ही में किशोरी जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने फॉलोअर्स की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए मुझसे सवाल पूछो की स्टोरी अपडेट की. उनकी इस स्टोरी पर कई फॉलोअर्स ने भगवान, कथाओं, भजनों और मोटिवेशनल विचारों के बारे में पूछा है, जबकि इन्हीं में से एक फॉलोअर ने पूछा, ‘आप शादी कब कर रहे हो’ इसके जवाब में जया किशोरी जी ने लिखा, ‘अभी काफी समय है.
इसी सिलसिले में आगे बढ़ते हुए उनके एक फॉलोअर ने पूछा, ‘क्या आप कभी शादी करेंगी? और उन लोगों को क्या कहना चाहेंगी जो बार-बार आपसे शादी के बारे में पूछते हैं?’ शादी के बारे में लगातार ऐसे सवालों को देखते हुए जया किशोरी जी ने जवाब दिया, ‘हां, मैं एक दिन शादी जरूर करूंगी’, ‘मैं कहना चाहूंगी कि पर्सनल लाइफ के बारे में इस तरह के सवाल पूछना बंद कीजिए. यह ठीक नहीं है. आप लोग थोड़ी मर्यादा रखिए.
बता दें कि जया किशोरी जी कई इंटरव्यू के दौरान यह बात बोल चुकी हैं कि वह कोई साध्वी नहीं हैं. एक साधारण लड़की हैं. जिस तरह एक साधारण लड़की पढ़ती-लिखती है और समय आने पर अपने घरवालों की इच्छा के अनुसार शादी करती है वह भी इसी तरह का जीवन व्यतीत करेंगी. लेकिन फिलहाल अभी उनकी शादी में समय है क्योंकि वह अभी पढ़ाई कर रहीं हैं और अभी अपना ज्यादातर समय लोकसेवा और समाज कल्याण के कामों को करते हुए ही बिताती हैं.
News posted by : Radheshyam kushwaha