16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaya Kishori Bhajan :जया किशोरी के शिव भजन ” मेरा भोला है जग से निराला ..” पर झूम उठे लोग, देखें क्या हुआ तब ,जब शिवलिंग पर चढ़ गया चोर

जया किशोरी ने शिव भजन गाकर बताया कि क्यों भोलेनाथ को सारे जग का रखवाला कहा गया है.

कथा वाचक जया किशोरी जी (jaya kishori ) ने अपने एक भजन संध्या के दौरान (jaya kishori bhajan )के दौरान देवों के देव महादेव के भजन को गाकर अपने भक्तों को खूब झूमाया.जया किशोरी को अक्सर कृष्ण के भजनों व कथाओं को सुनाते देखा जाता है. लेकिन भजन किसी भी देवता का हो जया किशोरी अपने बेहतरीन अंदाज में हर तरह के भजनों को गाकर अपने श्रोताओं को भक्ति रस में डूबोती हैं.

जया किशोरी के जिस भजन (jaya kishori ka bhakti bhajan ) का यहां जिक्र हो रहा है उसकी शुरुआत ही जब जया किशोरी (jaya kishori ) ने ” सारे जग का है वो रखवाला, मेरा भोला है जग से निराला ” लाइन से की , वहां उपस्थित सारे शिव भक्त झूमने लगे.भजन की खासियत यह है कि इसमें एक चोर और भोलेनाथ की कहानी का नाट्य रुपांतरन दिखाया गया है.जया किशोरी जैसे- जैसे भजन की पंक्तियां गाती हैं उस पंक्ति से जुड़े द‍ृश्य वहां नृत्य कर रहे कलाकार दिखाते नजर आते हैं.

इस भजन (jaya kishori ka bhajan )में शिव जी और एक चोर की कहानी है.जब एक मंदिर में चोर घुसता है और शिवलिंग के ऊपर लगे घण्टा को चोरी करने की कोशिस करता है.वो घण्टा उसकी पहुंच से दूर है और कोई उपाय जब नही दिखता है तो वो चोर उस घण्टा को पाने के लिए उसके नीचे स्थापित शिवलिंग पर ही पांव रखकर उसे पाने की कोशिस करने लगता है.तभी स्वयं महादेव प्रकट होते हैं..और चोर यह देख काफी डर जाता है.

भजन के ही माध्यम से किशोरी (jaya kishori )बताती हैं कि महादेव से जब चोर माफी मांगने लगता है तो वो कहते हैं कि तुम्हे घबराने की कोई जरूरत नही है.मैं जानता था कि तुम ये करने वाले हो इसलिए मैंने पुजारी को अपने हिस्से का भांग पिला दिया था.नही तो आज तुम्हे वो जीवित न छोड़ता.महादेव कहते है मुझे कोई फूल चढ़ाता है कोई भांग.पर तुमने तो मुझे पूरा का पूरा शरीर ही चढा दिया इसलिए तुम मेरे लिए मेरे सबसे बड़े भक्त हो .

यह गाते हुए किशोरी अपने श्रोताओं को झुमाती हैं..और शिव की भक्ति में डूबे भक्त इस भजन संध्या का आनंद लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें