Jaya Kishori: शिव भक्तों को खूब पसंद आ रहे हैं जया किशोरी के ये भजन, यहां देखें वीडियो…

Jaya Kishori Ke Bhajan: सावन का महीना आधा बीत गया. शिव भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर रहे है. साथ ही इस दौरान शिव के भक्ति गानों की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इस सावन में कथावाचक जया किशोरी के शिव भक्ति भजन काफी ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं. जया किशोरी ने 9 साल की छोटी सी उम्र में ही संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 2:00 PM

Jaya Kishori Ke Bhajan: सावन का महीना आधा बीत गया. शिव भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर रहे है. साथ ही इस दौरान शिव के भक्ति गानों की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इस सावन में कथावाचक जया किशोरी के शिव भक्ति भजन काफी ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं. जया किशोरी ने 9 साल की छोटी सी उम्र में ही संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था.

सारी जग का है रखवाला… भोला बम,भोला बम, बोला बम…

कथा वाचक जया किशोरी jaya kishori की कथा व मशहूर भजन गायिका है. जया किशारी जी का भजन काफी ज्यादा सुना जाता है. ये अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. जया किशोरी जी (Jaya kishori ji) बहुत कम उम्र में ही आध्यात्म के मार्ग पर चल पड‍़ी और बहुत कम समय के अंदर भारत के अलावा विदेशों में भी उनके लाखो श्रोता हो गए जो उनके कथा वाचन को काफी पसंद करते हैं.

संग-संग बराती चले, घोड़ा दौड़ाकर …
https://www.youtube.com/watch?v=l71k1qPaKZE

जया किशोरी अपनी कथाओं के साथ मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए भी प्रसिद्ध हैं. गूगल पर इनके भजनों समेत इनकी उम्र, मैरिड लाइफ, हसबैंड इत्यादि के बारे में भी खूब सर्च किया जाता है. आज फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर इनके कई फॉलोअर्स है. यूट्यूब पर जया किशोरी के वीडियो अपलोड होते ही लाखों-करोड़ों की संख्या में व्यूज भी मिल जाते हैं.

जया किशोरी की अवाज लोगों के दिलों में बस गया है. जया किशोरी जी का यह भजन सुनकर श्रद्धालु जमकर झुमे. यह भजन यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है… इस वीडियो को यूट्यब पर 5,340,937 बार देखा और सुना जा चुका है.

https://www.youtube.com/watch?v=5Js_8H2aKIw

News posted by: Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version