Loading election data...

Jaya kishori: जब कृष्ण ने चांद मांगने व राधा से ब्याह करने की लगाई हठ,जया किशोरी ने बताई वजह…

लोकप्रिय कथा वाचक जया किशोरी (jaya kishori) ने श्री कृष्ण भजन को बेहद खूबसूरती से गाया. जया किशोरी jaya kishori ने भजन jaya kishori bhajan के माध्यम से बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बचपन में लीलाएं की है. जया किशोरी जी ने कहा कि भगवान ने जो भी लीलाएं की वह जग कल्याण के लिए कीं. भगवान कृष्ण बचपन में कभी मैया यशोदा से खिलौना समझकर चांद मांगने की जिद करते थे तो कभी राधा से ब्याह कराने की हठ करने लगते थे.

By Radheshyam Kushwaha | June 12, 2020 10:29 AM
an image

लोकप्रिय कथा वाचक जया किशोरी (jaya kishori) ने श्री कृष्ण भजन को बेहद खूबसूरती से गाया. जया किशोरी jaya kishori ने भजन jaya kishori bhajan के माध्यम से बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बचपन में लीलाएं की है. जया किशोरी जी ने कहा कि भगवान ने जो भी लीलाएं की वह जग कल्याण के लिए कीं. भगवान कृष्ण बचपन में कभी मैया यशोदा से खिलौना समझकर चांद मांगने की जिद करते थे तो कभी राधा से ब्याह कराने की हठ करने लगते थे.

माखन चोरी और महारास जैसी लीलाओं ने जहां भक्तों को भाव विभोर कर दिया. जया किशोरी ने कहा कि बालक कृष्ण ने कई राक्षसों का वध किया. कथा के दौरान पूतना वध और सकटासुर का वध करने पर कथा स्थर राधा-कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा. इसके बाद जया किशोरी ने गोवर्धन पूजा व श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग सुनाई.

https://www.youtube.com/watch?v=RGgBUkO5qmE
जया किशोरी ने कहा- भगवान जग कल्याण के लिए की बाल लीलाएं

जया किशोरी ने कहा कि जिस तरह माता यसोदा श्रीकृष्ण की हर छोटी-छोटी बात ध्यान से सुनती थीं. उसी तरह से सभी अभिभावक भी सुनें. बच्चों की बेकार की और छोटी-छोटी बातों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, अन्यथा बड़े होने पर वह आपसे बड़ी बड़ी बातों को छिपाएंगे. उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को समय दें.

कथा वाचक जया किशोरी ने कथा प्रारम्भ करने से पहले सभी श्रद्धालुओं से खुद अपने लिए तालियां बजवाईं. जया किशोरी बचपन से ही कृष्ण भक्ति में लीन रहीं. उन्होंने कृष्ण भगवान पर कई गीत गाये हैं, जिनमें जया किशोरी का ये गाना काफी पसंद किया गया. यूट्यूब पर इस गाने को 22 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं. ये कृष्ण गीत किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देगा. काली कमली वाला मेरा यार है…

https://www.youtube.com/watch?v=HGMupfC06rk

यूट्यूब पर जया किशोरी के भजन सर्च करने पर दूसरे नंबर पर उनका मेरी लगी श्याम संग प्रीत गाना नजर आता है. इस गाने की पसंद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे यूट्यूब पर करोड़ों के आस पास व्यूज मिल चुके हैं.

Exit mobile version