Loading election data...

Jharkhand News : देवघर में क्या इस बार निकलेगी शिव बारात, 27 साल की परंपरा पर शिवरात्रि महोत्सव समिति ने क्या लिया निर्णय

Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : इस साल देवघर बाबा मंदिर में शिव बारात का आयोजन नहीं होगा. देवघर में 1994 में शिव बारात निकलने की परंपरा शुरू होने के 27 साल बाद पहली बार ऐसा होगा कि बाबा नगरी में लोग शिव बारात के दर्शन नहीं कर पायेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए समिति ने यह फैसला लिया है. शिवरात्रि महोत्सव समिति के महामंत्री ताराचंद जैन ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2021 11:06 AM
an image

Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : इस साल देवघर बाबा मंदिर में शिव बारात का आयोजन नहीं होगा. देवघर में 1994 में शिव बारात निकलने की परंपरा शुरू होने के 27 साल बाद पहली बार ऐसा होगा कि बाबा नगरी में लोग शिव बारात के दर्शन नहीं कर पायेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए समिति ने यह फैसला लिया है. शिवरात्रि महोत्सव समिति के महामंत्री ताराचंद जैन ने यह जानकारी दी.

इस साल शिव बारात का आयोजन नहीं किया जायेगा. देवघर में शिव बारात निकलने की परंपरा शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा होगा कि बाबा नगरी में लोग शिव बारात के दर्शन से वंचित रह जायेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए समिति ने यह फैसला लिया है. शिवरात्रि महोत्सव समिति के महामंत्री ताराचंद जैन ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंग में एक बाबा बैद्यनाथ की प्रसिद्ध श्रावणी मेला की वजह से पहले से ही है, लेकिन अब देवघर की पहचान महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात से भी होने लगी है.

Also Read: Jharkhand Latest News : झारखंड में कब से शुरू हो रहा देवघर एयरपोर्ट, देवघर AIIMS को लेकर क्या है तैयारी, पढ़िए ये रिपोर्ट

कोरोना की वजह से देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हालात में बदलाव हुआ है. इससे इससे बचने के लिए सामाजिक दूरी आवश्यक है. वैक्सीन आना खुशी की बात है, मगर यह एक लंबी प्रक्रिया है. आमलोगों तक इसे पहुंचने में समय लगेगा. शिव बारात में कलाकारों के अलावा लाखों की संख्या में भक्तों की भागीदारी होती है. आम नगरवासी के स्वास्थ्य को देखते हुए भक्ति व आस्था होते हुए भी इस वर्ष शिव बारात को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News : देवघर के साइबर ठग ने पंजाब CM के हेल्थ एडवाइजर की पत्नी को लगाया चूना, पुलिस ने दुमका से दबोचा, पढ़िए पूरा मामला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version