Loading election data...

Jyeshta Month 2024 Festival List: ज्येष्ठ मास आरंभ, जानें इस महीने में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट

Jyeshta Month 2024 Festival List: ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने कई प्रमुख व्रत त्योहार पड़ने वाले है. यहां देखें सभी व्रत त्योहारों की सूची

By Radheshyam Kushwaha | May 24, 2024 1:32 PM

Jyeshta Month 2024 Festival List: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, तीसरा माह ज्येष्ठ माह होता है. इसे जेठ माह भी कहा जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, यह माह मई और जून में पड़ता है. इस साल ज्येष्ठ माह 24 मई 2024 से आरंभ हो रहा है. हिंदू धर्म में इस माह का विशेष महत्व बताया गया है. इसे सबसे अधिक गर्मी वाला माह कहा जाता है. इस मास में व्रत त्योहारों की बात करें, तो निर्जला एकादशी, वट सावित्री, गंगा दशहरा, अपरा एकादशी, बुढ़वा मंगल, शनि जयंती आदि पड़ते हैं.

कब से कब तक रहेगा ज्येष्ठ माह 2024?

इस साल ज्येष्ठ माह 24 मई से शुरू हो रहा है, जो 22 जून 2024, शनिवार को समाप्त होगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होगा,जो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा.

ज्येष्ठ माह में किन देवी-देवता की पूजा करें

हर मास किसी न किसी देवी-देवता से संबंधित होता है. अगर ज्येष्ठ माह की बात करें, तो इस मास वरुण देव, शनि देव, सूर्य देव और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.

Also Read: Sankashti Chaturthi 2024: एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और चंद्रमा को अर्घ्य देने का सही समय

आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह 2024 में पड़ने वाले व्रत त्योहार

  • 24 मई , दिन शुक्रवार- ज्येष्ठ माह आरंभ
  • 26 मई , दिन रविवार- एकदंत संकष्टी चतुर्थी
  • 30 मई , दिन गुरुवार- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 01 जून , दिन शनिवार- हनुमान जयंती (तेलुगु)
  • 02 जून , दिन रविवार- अपरा एकादशी
  • 04 जून ,दिन मंगलवार- मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
  • 06 जून , दिन गुरुवार -ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
  • 10 जून , दिन सोमवार- विनायक चतुर्थी
  • 11 जून , दिन मंगलवार- स्कंद षष्ठी
  • 14 जून , दिन शुक्रवार- धूमावती जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
  • 15 जून, दिन शनिवार -मिथुन संक्रांति, महेश नवमी
  • 16 जून , दिन रविवार -गंगा दशहरा
  • 17 जून ,दिन सोमवार- गायत्री जयंती
  • 18 जून,दिन मंगलवार -निर्जला एकादशी
  • 19 जून , दिन बुधवार -प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
  • 21 जून,दिन शुक्रवार-वट सावित्री व्रत , सबसे बड़ा दिन
  • 22 जून , दिन शनिवार -ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, कबीर दास जयंती

Next Article

Exit mobile version