Kajari Teej Vrat 2021 Puja Vidhi Date: कजरी तीज का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी व्रत रखती है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए कजरी तीज का व्रत रखती है तो वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए इस व्रत को करती है.
कजरी तीज का पर्व उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित हिंदी भाषी राज्यों में भक्ति और श्रद्धाभाव से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कजरी तीज का पर्व भाद्र मास में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. तृतीय तिथि के कारण ही इसे कजरी तीज कहा जाता है. कजरी तीज का व्रत इस साल 25 अगस्त 2021 दिन बुधवार को पड़ रहा है.
कजरी तीज को कजली तीज, बूढ़ी तीज और सातूड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. कजरी तीज को निर्जला व्रत भी कहा जाता है. कजरी तीज के व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस व्रत को स्त्रियां अन्न और जल का त्याग कर पूर्ण करती हैं.
कजरी तीज व्रत 2021 शुभ मुहूर्त
-
तृतीया तिथि प्रारंभ- 24 अगस्त 2021 दिन मंगलवार की शाम 4 बजकर 05 मिनट पर
-
तृतीया तिथि समाप्त- 25 अगस्त 2021 दिन बुधवार की शाम 04 बजकर 18 मिनट पर
कजरी तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं के जीवन में सुख शांति लाता है. इसके साथ ही दांपत्य जीवन से जुड़ी परेशानियों को दूर करता है. इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. कुंवारी कन्याओं को इस व्रत को करने से सुयोग्य वर की कामना पूर्ण होती है. इस दिन गाय की विशेष पूजा की जाती है. कजरी तीज पर पकवान भी बनाए जाते हैं. कजरी तीज व्रत का पारण चंद्रोदय के बाद किया जाता है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha