18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kalki Dham Temple: भगवान विष्णु के अवतार को लेकर की गई है ये भविष्यवाणी, जानें कौन हैं प्रभु कल्कि?

Shri Kalki Dham Mandir: अग्नि पुराण के अनुसार, श्री हरि का 'कल्कि' अवतार कलियुग के अंत में अवतरित होगा. प्रभु कल्कि को भगवान विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु कल्कि रूप में कलियुग व सतयुग के संधिकाल में अवतार लेंगे.

Shri Kalki Dham Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. ये मंदिर बहुत ही अनोखा और खास माना जा रहा है. क्योंकि अग्नि पुराण के अनुसार, श्री हरि का ‘कल्कि’ अवतार कलियुग के अंत में अवतरित होगा. प्रभु कल्कि को भगवान विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कलियुग 432000 वर्ष का है, जिसका अभी प्रथम चरण चल रहा है. जब कलयुग का अंतिम चरण शुरू होगा, तब भगवान विष्णु कल्कि अवतार लेंगे. वहीं, कल्कि पुराण के अनुसार, भगवान कल्कि का जन्म भी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ही होगा. कल्कि का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में होगा. भगवान कल्कि एक महान योद्धा होंगे. जिनका जन्म कलियुग के अंत में सभी बुराइयों को दूर करने के लिए होगा.

5 एकड़ में बनकर तैयार होगा श्री कल्कि धाम मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रोच्चारण के बाद कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी, इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. बता दें कि श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसमें 5 साल का समय लगेगा, इस मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के लिए अलग-अलग गर्भगृह होंगे.

कब होगा भगवान कल्कि के अवतार
धर्म ग्रंथों के अनुसार कलयुग में भगवान विष्णु कल्कि रूप में अवतार लेंगे. कल्कि अवतार कलियुग व सतयुग के संधिकाल में होगा. कलियुग में पाप की सीमा पार होने पर विश्व में दुष्टों के संहार के लिये कल्कि अवतार प्रकट होगा. अग्नि पुराण के 16वें अध्याय में कल्कि अवतार को धनुष-बाण लिये घुड़सवार के रूप में दर्शाया गया है. भगावान कल्कि पुराण के अनुसार, भगवान कल्कि का जन्म भी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होगा. भगवान कल्कि का जन्म ब्राह्मण परिवार में ही होगा. भगवान कल्कि एक महान योद्धा होंगे, जो कलियुग के अंत में सभी बुराइयों को दूर करने के लिए जन्म लेंगे.

भगवान कल्कि के अवतार का उद्देश्य
भगवान विष्णु के कल्कि अवतार को 10वां अवतार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जैसे-जैसे कलियुग का समय बीतता जाएगा, पृथ्वी पर अत्याचार और पाप बढ़ेंगे. सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार अर्धम को खत्म करने और सतयुग के पुनरुत्थान ये अवतार होगा. कल्कि अवतार लेकर श्रीहरि धरती से पापियों का नाश करेंगे और फिर धर्म की पताका लहराएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें