15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanwar song 2020: सावन में छाया पवन सिंह, खेसारी लाल, अक्षरा और प्रियंका सिंह का नया भोजपुरी कांवर गीत, यहां देखिए वीडियो…

Kanwar song 2020: इस बार सावन का महीना कुछ अलग ही अंदाज में धीरे-धीरे बीत रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश के सभी मंदिरों का दरवाजा शिव भक्तों के लिये बंद कर दिया गया है. इस बार श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया है. सावन का आधा महीना बीत गया. इस बार शिव भक्त अपने-अपने घरों में ही महादेव जी का जलाभिषेक कर रहे है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार एक से बढ़कर एक कांवर गीत का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर रहे है. वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह और प्रियंका सिंह का बोल बम गीत यूट्यूब पर जारी हो चुका है.

Kanwar song 2020: इस बार सावन का महीना कुछ अलग ही अंदाज में धीरे-धीरे बीत रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश के सभी मंदिरों का दरवाजा शिव भक्तों के लिये बंद कर दिया गया है. इस बार श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया है. सावन का आधा महीना बीत गया. इस बार शिव भक्त अपने-अपने घरों में ही महादेव जी का जलाभिषेक कर रहे है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार एक से बढ़कर एक कांवर गीत का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर रहे है. वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह और प्रियंका सिंह का बोल बम गीत यूट्यूब पर जारी हो चुका है. कांवर गीत का वीडियो यूट्यूब पर जारी होने के बाद दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. यहां देखें पवन सिंह, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह और प्रियंका सिंह के बोलबम भोजपुरी कांवर गीत…

पवन सिंह का भोजपुरी बोल बम गीत ‘अईह जलढ़ारी करे’ का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है. इस गाने को यूट्यूब पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस कांवर गीत को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल अरुन बिहारी ने लिखे हैं और संगीत छोटू रावत ने दिया है.

पवन सिंह का नया भोजपुरी कांवर गीत ‘महादेव का दिवाना’ का वीडियो यूट्यूब पर जारी होने के बाद दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह बड़े ही जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का यह कांवर गीत 10,264,328 बार यूट्यूब पर देखा और सुना जा चुका है, जिससे इस गाने की लोकप्रियता साफ दिखाई देती है. इस कांवर गीत को पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है.

भोजपुरी कांवर गीत ‘कैलाशी’ का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है. इस कांवर गीत को अक्षरा सिंह ने गाया है. गाने को मनोज मतलबी ने लिखे हैं. इस गाने को संगीत अविनाश झा घुंघरू जी ने दिया है. यह गाने को वीडियो इस समय यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस कांवर गीत को पांच दिन में 781,574 बार यूट्यूब पर देखा और सुना जा चुका है. यहां देखिए यह अक्षरा सिंह का भोजपुरी कांवर गीत…

सावन का महीना शुरू होते ही बोलबम कांवर गीत यूट्यूब पर वायरल होने लगते हैं. ऐसे में खेसारी लाल के बोलबम कांवर भोजपुरी गीत यूट्यूब पर छाए हुए हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का सावन स्पेशल भोजपुरी बोल बम गीत ‘खेलिहे बाबा PUBG’ यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है. ये गाना उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल खेसारी लाल म्‍यूजिक वर्ल्‍ड पर रिलीज किया है. गाने का वीडियो यूट्यूब पर लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है. यहां देखें खेसारी लाल के बोलबम भोजपुरी कांवर गीत…

खेसारी लाल के बोलबम कांवर भोजपुरी गीत यूट्यूब पर छाए हुए हैं. खेसारी लाल का कांवर गीत भतीजवा के माई जाई का देवघर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. यहां देखें खेसारी लाल के बोलबम भोजपुरी कांवर गीत…

News posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें