10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanwar Yatra 2022 Date: कब से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा? कांवड़िया करते हैं इन नियमों का पालन, जानें

Kanwar Yatra 2022 Date: भगवान शिव को समर्पित वार्षिक कांवड़ यात्रा जल्द ही शुरू होगी. यह तीर्थयात्रा श्रावण के पहले दिन शुरू होती है और श्रावण शिवरात्रि तिथि पर समाप्त होती है. कांवड़ यात्रा 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण डिटेल जान लें.

Kanwar Yatra 2022 Date: सावन (Sawan) के महीने में भगवान शिव (Lord Shiv) के भक्त एक वार्षिक कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में शामिल होते हैं, जो कोविड -19 महामारी के कारण एक अंतराल के बाद इस साल फिर से शुरू होने जा रही है. प्रतिभागियों को कांवरिया या कांवड़िया (Kanwariya) कहा जाता है. कांवड़ यात्रा सावन (श्रावण) के पहले दिन शुरू होता है. यह चतुर्दशी तिथि (चंद्र चक्र के घटते चरण के दौरान चौदहवें दिन) पर समाप्त होता है. कांवड़ यात्रा 2022 (kanwar yatra 2022) से संबंधित पूरी डिटेल आगे पढ़ें.

कांवड़ यात्रा 2022 प्रारंभ और समाप्ति तिथियां (kanwar yatra 2022 start and end dates)

पूर्णिमांत कैलेंडर के अनुसार इस साल 14 जुलाई से श्रावण मास (Shravan Maas) शुरू हो रहा है. इसलिए कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि पर समाप्त होगी.

कांवड़ क्या है? (What is kanwar)

कांवड़ एक बांस का खंभा होता है जिसके दोनों ओर रस्सी से लटके दो घड़े होते हैं. कांवरिया कांवड़ को अपने कंधे पर ले जाते हैं और गंगा के पवित्र जल को इकट्ठा करने के लिए यात्रा शुरू करते हैं. कांवड़िया इस बर्तन को भरने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, गौमुख, गंगोत्री, काशी, सुल्तानगंज आदि स्थानों की यात्रा शुरू करते हैं. देवघर के बाबाधाम में सावन के पूरे एक महीने श्रावणी मेला लगता है.

कांवड़ यात्रा के प्रकार (Types of Kanwar Yatra)

दिलचस्प बात यह है कि कंवड़ों को चार प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है. और वे इस प्रकार हैं:

बैठी – बैठी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िया कांवड़ को जमीन पर रख सकता है.

डाक – डाक कांवड़िया को कांवड़ के साथ दौड़ना पड़ता है वे रूक नहीं सकते.

खड़ी – खाड़ी कांवड़िया न तो कांवड को लटका सकते हैं और न ही उसे फर्श पर रख सकते हैं. जब वह आराम कर रहे हों तो उसे किसी और को इसे पकड़ने के लिए कहना पड़ता है.

झूला – झूला कांवड़िया अपने कांवड़ को लटका सकते हैं लेकिन उसे जमीन पर नहीं रख सकते.

Also Read: Sawan 2022: सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है? सोमवार व्रत में क्या खाएं क्या नहीं नोट कर लें
कांवड़ यात्रा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about Kanwar Yatra)

  • कांवड़िया कांवड़ को धारण करते हुए व्रत रखते हैं और नंगे पैर चलते हैं.

  • जब तक भोले बाबा को गंगा जल न अर्पित कर दें अनाज, पानी और नमक का सेवन सख्त वर्जित रहता है.

  • कांवड़िया एक दूसरे का नाम भोले रखते हैं और अपने महादेव का नाम जपते रहते हैं, जिन्हें प्यार से भोलेनाथ कहा जाता है.

  • कांवड़ यात्रा में पूरे रास्ते बम बम भोले जपते जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें