Kartik Month 2024: कार्तिक महीने की हुई शुरूआत, जानें क्या है इस माह दीपदान का महत्व

Kartik Month 2024: कार्तिक महीने की शुरूआत हो गई है. इस माह में कई बातों कि अहमित होती है. आइए जानें कार्तिक माह में दीपदान का क्या महत्व है.

By Shaurya Punj | October 18, 2024 7:57 AM
an image

Kartik Month 2024:  कार्तिक मास को सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र और भगवान को समर्पित माना जाता है. इसी कारण इस महीने में अनेक व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. कार्तिक का यह पावन महीना शरद पूर्णिमा के अगले दिन से आरंभ होकर पूर्णिमा के दिन समाप्त होता है. इस अवधि में भजन, पूजन और दान-पुण्य के साथ दीपदान भी किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी के बिना इस संसार की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए इस पावन महीने में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दीपदान का आयोजन किया जाता है.

इस माह के व्रत-त्योहार : दान, स्नान, अनुष्ठान और उपवास को समर्पित महीना कार्तिक कल से

Diwali 2024 : कुछ इस तरह करें लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा, जानें पूरी जानकारी

आज से कार्तिक माह शुरू

द्रिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है और यह कार्तिक पूर्णिमा पर समाप्त होता है. इस वर्ष कार्तिक मास 18 अक्टूबर 2024, शुक्रवार से शुरू होकर 15 नवंबर 2024 को समाप्त होगा.

कार्तिक मास में दीपदान का महत्व

कार्तिक मास में दीपदान का अत्यधिक महत्व है. इस मास में सूर्य, जो आकाश का सबसे बड़ा प्रकाश स्रोत है, अपनी नीच राशि तुला की ओर अग्रसर होता है. इससे जीवन में जड़ता और अंधकार की वृद्धि होती है. इसलिए इस पूरे महीने दीपक का प्रकाश, जप, दान और स्नान का विशेष महत्व होता है. इन क्रियाओं के माध्यम से जातक पर लक्ष्मी नारायण की कृपा प्राप्त होती है.

यह माना जाता है कि दीपक जलाने से मां लक्ष्मी और सभी देवी-देवता प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं. जल, शयन कक्ष, तुलसी और मंदिर में दीपक लगाना सौभाग्य और लक्ष्मी की वृद्धि में अत्यंत सहायक होता है. कहा जाता है कि शाम और सुबह सूर्य के अभाव में जहां दीपक का प्रकाश होता है, वहां देवताओं का निवास होता है.

Exit mobile version