24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करवा चौथ चांद निकलने का समय: जानें आपके शहर में कब नजर आएगा चांद, 5 सालों बाद बन रहा ऐसा शुभ संयोग

करवा चौथ चांद निकलने का समय: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार करवा चौथ व्रत इस साल विशेष योग में मनाया जा रहा है. करवा चौथ पर चंद्रमा अपने प्रिय नक्षत्र रोहिणी में उदित होंगे. इस दिन सबसे ज्यादा महिलाओं को चांद के निकलने का इंतजार रहता है. जानें आपके शहर में कब नजर आएगा करवा चौथ का चांद.

करवा चौथ 24 अक्टूबर को है. इस व्रत के लिए महिलाएं कई दिनों पहले से तैयारियां करती हैं खूब सजती-संवरती हैं. हथेली पर खूबसूरत मेहंदी रचाती है. पूरा दिन निर्जला उपवास कर व्रत रखती हैं. पति की लंबी आयु, उन्नति-प्रगति की कामना लिए करवा चौथ की पूजा करती हैं. गीत गाती हैं. शाम को चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देती हैं और फिर छलनी से पति का चेहरा देखती हैं. पति के हाथों से पानी पी कर ही महिलाएं इस व्रत का पारण करती हैं.

चांद का महिलाएं करती हैं इंतजार

करवा चौथ के दिन चांद को अर्घ्य देने के बाद ही यह व्रत पूरा होता है इसलिए इन दिन सबसे ज्यादा इंतजार चांद का होता है. आपकी सहुलियत के लिए हम यहां आपको बता रहे हैं 24 अक्टूबर को कौन से शहर में चांद कब निकलेगा. यहां पढ़ें.

यहां देखिए आपके शहर में 24 अक्टूबर को कब निकलेगा चांद

प्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट

इंदौर- 08 बजकर 56 मिनट

रांची- 06 बजकर 46 मिनट

मुरादाबाद- 07 बजकर 58 मिनट

जयपुर- 08 बजकर 17 मिनट

गाजियाबाद- 08 बजकर 06 मिनट

हरियाणा- 08 बजकर 10 मिनट

कानपुर- 08 बजे

पटना- 07 बजकर 42 मिनट

दिल्ली- 08 बजकर 07 मिनट

यमुना नगर (हरियाणा)- 08 बजकर 08 मिनट

लुधियाना- 08 बजकर 07 मिनट

चंडीगढ़- 08 बजकर 03 मिनट

Also Read: करवा चौथ 2021 : महिलाएं गलती से भी न करें ये काम, धार्मिक मान्याताओं के अनुसार ऐसा करने से होता है अशुभ

करवा चौथ के दिन महिलाएं कहीं ग्रुप में तो कहीं परिवार संग पूजा करती हैं. इस साल करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 55 मिनट से लगभग 9 बजे तक है. इस मतलब है कि महिलाएं शुभ मुहूर्त में शाम 6:55 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पूजा कर सकती हैं. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत किया जाता है. करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 अक्‍टूबर दिन रविवार को मनाया रहा है. इस बार करवा चौथ का व्रत कुछ खास है क्‍योंकि इस बार पूजन रोहिणी नक्षत्र और वरियान योग में होगा. इस बार रविवार होने के कारण व्रती महिलाओं काे सूर्य देव का आशीर्वाद भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें