Karwa Chauth 2021: आज मनाया जाएगा करवा चौथ का त्योहार, यहां देखें पूजन सामग्री की लिस्ट

Karwa Chauth Vrat 2021 Date, Puja Vidhi, Muhurat, Samagri List: इस बार करवा चौथ का त्योहार आज यानी 24 अक्‍टूबर, रविवार के दिन है. महिलाएं यह व्रत अखंड सौभाग्य और जीवनसाथी के दीर्घायु और सुखी जीवन के लिए रखती हैं. यह व्रत निर्जला रखा जाता है. यहां देखें करवा चौथ पूजन सामग्री लिस्ट

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 5:03 AM
an image

Karwa Chauth Vrat 2021 Date, Puja Vidhi, Muhurat, Samagri List: करवा चौथ पर हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है. वह रात्रि में चंद्रमा को देख उपवास तोड़ती है. इस दिन निर्जला उपवास करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होगी. इस बार यह त्योहार आज यानी 24 अक्‍टूबर, रविवार के दिन है.

करवा चौथ 2021 की पूजन सामग्री

मेहंदी, महावर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ, कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मिठाई, गंगाजल, चंदन, शहद, अगरबत्ती, पुष्प, अक्षत (चावल), सिंदूर, मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन, दीपक, रुई, कपूर, गेहूं, शक्कर का बूरा, हल्दी, जल का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, चलनी, आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ और दक्षिणा (दान) के लिए पैसे इत्यादि.

करवा चौथ व्रत के नियम

करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए. इस पर्व पर उन्हें 16 श्रृंगार और लाल साड़ी या लहंगा पहनना चाहिए. वह काला, सफेद और भूरे रंग के कपड़े से परहेज करनी चाहिए. वहीं व्रत करने वाली स्त्रियों को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति की लंबी आयु की प्रार्थना करें.

करवा चौथ का कठिन व्रत, इस बार बन रहा शुभ संयोग

करवा चौथ के व्रत के नियम भी काफी कठिन होते हैं और ऐसा कहा जाता है कि इस बार पांच साल बाद एक बार फिर करवा चौथ के दिन बहुत शुभ योग बन रहा है. इस बार करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में पूजन किया जाएगा. करवाचौथ का व्रत बहुत ही सावधानी और नियम के साथ किया जाता है.

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 24 अक्टूबर तड़के 3 बजकर 2 मिनट से

चतुर्थी तिथि समाप्त: 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक

चन्द्रोदय समय: शाम 7 बजकर 51 मिनट पर होगा.

करवा चौथ एक नारी पर्व है. इस व्रत को सौभाग्यवती महिलाएं करती हैं. इस व्रत में प्रमुखतः गौरी व गणेश का पूजन किया जाता है. जिसमें पूजन सामग्री का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.

करवा चौथ के मंत्र

करवा चौथ पर शिव परिवार के साथ चंद्र पूजन होता है। साथ ही पति की लंबी आयु के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः

शिव जी का मंत्र – ॐ नमः शिवाय

पार्वती जी का मंत्र – ॐ शिवायै नमः

स्वामी कार्तिकेय जी का मंत्र – ॐ षण्मुखाय नमः

चंद्रमा पूजन के मंत्र – ॐ सोमाय नमः

‘मम सुख सौभाग्य पुत्र- पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version