Karwa chauth 2021 : करवा चौथ पूजा विधि और चंद्र अर्घ्य कैसे दें नहीं जानतीं तो यहां देखें Video
करवा चौथ व्रत पूजा विधि में करवे में जल भरना, चीनी का करवा और पूजा विधि शामिल होता है. पहली बार व्रत कर रही हैं तो इस वीडियो को देख कर व्रत करें. आसानी होगी.
करवा चौथ पूजा विधि, चंद्र अर्घ्य विधि और अर्घ्य देते समय गाए जाने वाले पारंपरिक गीत महत्वपूर्ण होते हैं. आप आपने घर-परिवार से दूर हैं. पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और व्रत के विधि-विधान को लेकर असमंजस में हैं तो ये वीडियो देखें.
करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाएं पारंपरिक तरीके से चंद्र को अर्घ्य देती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति का चेहरा देखती हैं और पति के हाथों से जल पी कर व्रत का पारण करती हैं.
चंद्रमा को अर्घ्य देने के दौरान पारंपरिक गीत भी गाए जाते हैं. अगर आप भी इस तरीके से पारंपरिक गीत गाते हुए चंद्र अर्घ्य देना चाहती हैं तो इस वीडियो को देखें.
posted by Anita Tanvi