13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: आज इस शुभ मुहूर्त में करें करवा माता की पूजा, जानें आपके शहर में कब दिखेंगे चांद

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत आज 1 नंवबर 2023 दिन बुधवार को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं. करवा चौथ का व्रत पूरे दिन निर्जला रखा जाता है और रात में चांद का दर्शन करने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती संवरती हैं. आइए जानते है करवा चौथ व्रत से जुड़ी पूरी जानकारी...

लाइव अपडेट

Karwa Chauth Vrat 2023: करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय

सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रखी हुई है. आज चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 15 मिनट है. अलग-अलग शहरों में चंद्रदर्शन का समय अलग हो सकता है. लखनऊ में चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा. वहीं पटना में चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर होगा.

Karwa Chauth Vrat 2023: करवा चौथ व्रत पूजा मुहूर्त

आज करवा चौथ पूजन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 36 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. पूजन की कुल अवधि 01 घंटा 18 मिनट है.

Karwa Chauth Vrat 2023:  यहां जानें आपके शहर में कब हागा चंद्रोदय 

दिल्ली : चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा.

मुंबई : चंद्रोदय रात 08 बजकर 59 मिनट पर होगा.

पुणे : चंद्रोदय रात 08 बजकर 56 मिनट पर होगा.

कोलकाता : चंद्रोदय रात 07 बजकर 46 मिनट पर होगा.

पटना : चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर होगा.

लखनऊ : चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा.

वडोदरा : चंद्रोदय रात 08 बजकर 49 मिनट पर होगा.

कानपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर होगा.

प्रयागराज : चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा.

बनारस : चंद्रोदय रात 08 बजकर 00 मिनट पर होगा.

जयपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा.

जोधपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 26 मिनट पर होगा.

उदयपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा.

भोपाल : चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा.

जबलपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा.

अहमदाबाद : चंद्रोदय रात 08 बजकर 50 मिनट पर होगा.

देहरादून : चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर होगा.

शिमला : चंद्रोदय रात 08 बजकर 07 मिनट पर होगा.

चेन्नई : चंद्रोदय रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगा.

बेंगलुरु : चंद्रोदय रात 08 बजकर 54 मिनट पर होगा.

रांची : रात 07 बजकर 56 मिनट पर होगा.

रायपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 17 मिनट पर होगा.

Karwa Chauth Vrat 2023: करवा चौथ पर बन रहे शुभ योग

आज सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखी हुई है. इस साल करवा चौथ पर काफी शुभ योग बन रहे हैं. शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और परिघ योग का निर्माण हो रहा है. सुबह 6 बजकर 32 मिनट से सर्वार्थ सिद्धि योग आरंभ हो रहा है, जो 2 नवंबर को सुबह 4 बजकर 34 मिनट तक रहेगा, इसके साथ ही दोपहर 2 बजकर 05 मिनट तक परिघ योग रहेगा, इसके बाद से शिव योग आरंभ हो जाएगा. इसके साथ चंद्रमा आज शाम 4 बजकर 12 मिनट तक वृषभ राशि में रहेंगे. इसके बाद मिथुन राशि में संचार करेंगे.

करवा चौथ व्रत पूजन के लिए इन सामग्रियों का है विशेष महत्व

करवा: मिट्टी के करवे में पंचतत्व में विशेष तौर पर वायु और जल सम्मिश्रण रहता है. यह मन को नियंत्रित करने का भौतिक अनुक्रम बनाता है.

दीपक: जिस प्रकार दीपक की ज्योति वातावरण को आलोकित करती है, उसी प्रकार से हमारे जीवन में भी प्रेम स्नेह और सामंजस्य का प्रकाश विद्यमान रहे.

छलनी: चंद्रमा को अर्घ्यदेने के बाद छलनी या छिद्र पात्र का उपयोग किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा की सीधी रोशनी या सीधी किरणें सौभाग्यवती स्त्री पर न पड़ें.

Karwa Chauth Vrat 2023: गुलाल-अबीर

गुलाल: निरंतर मंगलकामनाओं के साथ मांगलिक कार्य परिवार में होता रहे, उस भावना की दृष्टि से गुलाल अर्पित किया जाता है.

अबीर: पुष्पा के चूर्ण से निर्मित श्वेत रंग का यह परिवार में प्रसन्नता को व्याप्त करने की दृष्टि से अर्पित किया जाता है.

Karwa Chauth Vrat 2023: अक्षत-कुमकुम

अक्षत यानी जिसकी क्षति न हुई हो. परमेश्वर से अक्षत की तरह ही अपनी पूजा को क्षतिहीन यानी पूर्ण बनाने की प्रार्थना करते हैं.

कुमकुम: सौभाग्य सामग्री का विशेष उपकरण है. यह शरीर को प्राकृतिक आंतरिक सुंदरता प्रदान करके चेहरे पर चमक देता है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ पूजा मुहूर्त

प्रदोष काल: संध्या 05:33 बजे से 07:03 बजे तक

चन्द्रमा को अर्घ्य : रात्रि 08:00 बजे

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ करें पूजा

शाम के समय करवा माता की पूजा करने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ फूल, माला, सिंदूर, मिठाई, फल चढ़ाने के साथ आरती कर लें, इसके बाद छलनी में दीपक रखकर पहले चंद्रमा को देखें, इसके बाद अपने पति का चेहरा देखें. अंत में भूल चूक के लिए माफी मांग लें. फिर अपने पति के हाथ से पी लें.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ का चंद्रोदय समय

आज 1 नवंबर 2023 को शाम 8 बजकर 26 मिनट चंद्रोदय होगा. हालांकि शहर के हिसाब से कुछ मिनट का अंतर हो सकता है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त

करवा चौथ व्रत पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 1 नवंबर 2023 को शाम 5 बजकर 44 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. कुल अवधि 1 घंटा 18 मिनट की है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ पूजन सामग्री

आप करवा चौथ की पूजा में पानी, थाली, मिट्टी का दीपक, चांदी का कटोरा, गंगाजल, मिठाई, चांदी की थाली, और चांदी के कलश शामिल करें. इसके साथ ही आप चंदन, शहद, अगरबत्ती, पुष्प, कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, अक्षत (चावल), सिंदूर, मेहंदी, महावर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ, मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन, दीपक, रुई, कपूर, गेहूं, शक्कर का बूरा, हल्दी, जल का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, चलनी, आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ आदि को शामिल कर सकते है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ व्रत पूजा विधि

आज महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी. आज स्नान करने के बाद मंदिर की साफ- सफाई पूजा कर व्रत का संकल्प लें. फिर शाम में सबसे पहले भगवान गणेश का स्मरण करते हुए चंद्रमा और करवा माता की पूजा करें. करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है. पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ की कथा पढ़े. चंद्रमा को अर्घ्य दें छलनी से पहले चंद्रमा को देखें फिर पति को देखें और पति द्वारा पानी पी कर व्रत पूरा करें.

Aaj ka Panchang: आज सुहागिने रखेंगी करवा चौथ का व्रत, नोट कर लें शुभ-अशुभ मुहूर्त-और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth Vrat 2023 Live:13 घंटे 42 मिनट तक निर्जला व्रत

उदयातिथि और चतुर्थी के चंद्रोदय के आधार पर करवा चौथ व्रत एक नवंबर बुधवार को रखा जायेगा. इस दिन व्रती को 13 घंटे 42 मिनट तक निर्जला व्रत रखना होगा. व्रत सुबह 06 बज कर 33 मिनट से रात 08 बज कर 15 मिनट तक होगा. जो महिलाएं 01 नवंबर बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी, उनको शाम में पूजा के लिए 1 घंटा 18 मिनट का शुभ समय है. करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 36 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट तक है. करवा चौथ के दिन चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा. इस समय से आप चंद्रमा पूजन के साथ अर्घ दे सकते हैं.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live:करवा चौथ का महत्व

व्रती शिवांगी ने बताया कि शरद पूर्णिमा की चौथी तिथि पर हरेक वर्ष यह व्रत किया जाता है. शादी का पहला करवा चौथ का खास महत्व होता है. कोई भी व्रती हो, वह सुबह चार बजे सरगी अर्थात कुछ मीठा व फल खाती है और दिन भर उपवास करती है. लखनऊ के प्रियंका कुमारी ने बताया कि पति की लंबी आयु के लिए चलनी के छेद से चाद और अपने पति को देखने का रिवाज है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live :  बंधन का खास उत्सव

धार्मिक मान्यता के अनुसार, करवा चौथ पति-पत्नी के बीच बंधन का खास उत्सव है. इस दिन महिलाएं अपने पति के प्रति अपना प्यार और समर्पण जाहिर करती हैं. यह भी कहा जाता है कि यह व्रत परिवार में सौभाग्य और समृद्धि लाता है. चंद्रोदय के बाद महिलाएं चंद्रमा को जल और मिठाई से अर्घ्य देती हैं और फिर अपना व्रत तोड़ती हैं. वे आमतौर पर अपनी सास द्वारा बनाया गया खाना खाती हैं. करवा चौथ उत्तर भारत में एक लोकप्रिय त्योहार है और दुनिया के अन्य हिस्सों में हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाता है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live :चंद्र देवता की पूजा

सुहाग पर्व करवा चौथ व्रत के दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है, बल्कि शिव-पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है. कथा सुनने के साथ ही भगवान गणेश, चौथ माता और फिर चंद्र देव की पूजा की जाती है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live : करवा चौथ की तिथि

करवा चौथ की तिथि 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार की रात्रि 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगी.वहीं 1 नवंबर को चंद्र दर्शन के बाद रात 9 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

पूजा का शुभ समय 1 नवंबर शाम 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.

चंद्रोदय का समय 1 नवंबर रात 8 बजकर 26 मिनट पर रहेगा.

Karwa Mata Aarti And Mantra: इन नियमों का करें पालन

धार्मिक मान्यता के अनुसार, करवा चौथ के पूजा करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. सबसे पहले व्रत के दिन पूजा वाले स्थान को साफ करें और सजाएं. फिर उसके बाद पूजा स्थान पर भगवान शिव, पार्वती और गणेश की प्रतिमा स्थापित करें. इसके साथ ही पूजा स्थान पर दीया जलाएं. देवताओं को जल, फूल और फल अर्पित करें. पूजा करते समय करवा चौथ कथा का जाप करें, उसके बाद देवी-देवताओं की आरती करें. इसके बाद देवताओं को सिन्दूर और कुमकुम चढ़ाएं और अंत में करवा अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए प्रार्थना करें.

Karwa Mata Aarti And Mantra: करवा चौथ आरती

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।

सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।

यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।

दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।

गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।

व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

Karwa Chauth Vrat 2023: करवा चौथ पूजन सामग्री

आप करवा चौथ की पूजा में पानी, थाली, मिट्टी का दीपक, चांदी का कटोरा, गंगाजल, मिठाई, चांदी की थाली, और चांदी के कलश शामिल करें. इसके साथ ही आप चंदन, शहद, अगरबत्ती, पुष्प, कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, अक्षत (चावल), सिंदूर, मेहंदी, महावर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ, मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन, दीपक, रुई, कपूर, गेहूं, शक्कर का बूरा, हल्दी, जल का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, चलनी, आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ आदि को शामिल कर सकते है.

Karwa Chauth Vrat 2023: पूजा के बाद करवा का क्या करें?

करक और करवा दोनों का मतलब एक छोटा घड़ा है, जिसका उपयोग पूजा के दौरान किया जाता है और बाद में परिवार की भलाई के लिए दान के रूप में दिया जाता है.

Karwa Mata Ki Aarti: करवा चौथ पर पूजा के बाद जरूर करें ये आरती, ओम जय करवा मैया माता जय करवा मैया...

Karwa Chauth Vrat 2023:  करवा चौथ में कौन सा कथा पढ़ा जाता है?

करवा चौथ पर व्रतियों को करवा माता की कथा पढना चाहिए, इस कथा को पढने से सुहाग की उम्र लंबी होती है.

Karwa Chauth Vrat 2023: करवा चौथ व्रत की पूजा

सुहाग पर्व करवा चौथ व्रत के दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है, बल्कि शिव-पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है. कथा सुनने के साथ ही भगवान गणेश, चौथ माता और फिर चंद्र देव की पूजा की जाती है.

Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ व्रत पूजा के समय जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, इसके बिना पूजा रह जाती है अधूरी

Karwa Chauth Vrat 2023: करवा चौथ का महत्व

व्रती शिवांगी ने बताया कि शरद पूर्णिमा की चौथी तिथि पर हरेक वर्ष यह व्रत किया जाता है. शादी का पहला करवा चौथ का खास महत्व होता है. कोई भी व्रती हो, वह सुबह चार बजे सरगी अर्थात कुछ मीठा व फल खाती है और दिन भर उपवास करती है. लखनऊ के प्रियंका कुमारी ने बताया कि पति की लंबी आयु के लिए चलनी के छेद से चाद और अपने पति को देखने का रिवाज है

Karwa Chauth Vrat 2023 Shubh Muhurat:  करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. उस दिन कार्तिक संकष्टी चतुर्थी होती है, जिसे वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्तूबर मंगलवार को रात 09 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ हो रही है. यह तिथि 01 नवंबर बुधवार को रात 09 बज कर 19 मिनट पर खत्म होगी.

]

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: तीन योग में है करवा चौथ

इस साल करवा चौथ पर तीन शुभ योग बन रहे है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 33 मिनट से प्रारंभ हो रहा है, जो अगले दिन प्रात: 04 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि को शुभ योग माना जाता है. उस दिन प्रात: काल से दोपहर 02 बजकर 07 मिनट तक परिध योग है, उसके बाद से शिव योग प्रारंभ होगा, जो अगले दिन तक रहेगा.

Karwa Chauth 2023: सुहाग का पर्व करवा चौथ कल, सर्वार्थ सिद्धि योग में सुहागिन रखेंगी व्रत, यहां जानें सबकुछ

Karwa Chauth Vrat 2023 Live:  करवा चौथ व्रत कल

एक नवंबर 2023 दिन बुधवार यानि कल करक चतुर्थी (करवा चौथ) व्रत है. इस तिथि को चन्द्रोदय रात 8 बजे हो रहा है. इस तिथि को पति की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना से व्रत करके चंद्रमा को अर्घ्य देने का विधान है. हा स्त्रियां अपने अखंड सौभाग्य की कामना से स्वामी कार्तिकेय सहित शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. चन्द्रमा को अर्घ्य देकर मिष्टान्न ग्रहण करती हैं. पांडवों के वनवास काल में श्रीकृष्ण के निर्देश पर इस व्रत को सर्वप्रथम द्रौपदी ने किया था. करवा थौथ व्रत उसी समय से प्रचलित है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ पर शुभ योग का बन रहा संयोग

करवा चौथ पर बुधवार दिन, मृगशिरा नक्षत्र, परिघ योग का उत्तम संयोग बन रहा है. इसके अलावे इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग एवं शिव योग का सुयोग भी बन रहा है. यह व्रत सुहागिन और कई राज्यों में अविवाहित भी रखती हैं. इस दिन स्त्रियां पति की मंगल कामना एवं दीर्घायु के लिए निर्जल रखती हैं. सुहाग पर्वके दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है, बल्कि शिव-पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है.

Karwa Mata Ki Aarti: करवा चौथ पर पूजा के बाद जरूर करें ये आरती, ओम जय करवा मैया माता जय करवा मैया...

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: इन पूजन सामग्रियों का है विशेष महत्व

1. करवा: मिट्टी के करवे में पंचतत्व में विशेष तौर पर वायु और जल सम्मिश्रण रहता है. यह मन को नियंत्रित करने का भौतिक अनुक्रम बनाता है.

2. दीपक: जिस प्रकार दीपक की ज्योति वातावरण को आलोकित करती है, उसी प्रकार से हमारे जीवन में भी प्रेम स्नेह और सामंजस्य का प्रकाश विद्यमान रहे.

3. छलनी: चंद्रमा को अर्घ्यदेने के बाद छलनी या छिद्र पात्र का उपयोग किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा की सीधी रोशनी या सीधी किरणें सौभाग्यवती स्त्री पर न पड़ें.

4. कुमकुम: सौभाग्य सामग्री का विशेष उपकरण है. यह शरीर को प्राकृतिक आंतरिक सुंदरता प्रदान करके चेहरे पर चमक देता है.

5. अबीर: पुष्पा के चूर्ण से निर्मित श्वेत रंग का यह परिवार में प्रसन्नता को व्याप्त करने की दृष्टि से अर्पित किया जाता है.

6. गुलाल: निरंतर मंगलकामनाओं के साथ मांगलिक कार्य परिवार में होता रहे, उस भावना की दृष्टि से इस अर्पित किया जाता है.

7. अक्षत: अक्षत यानी जिसकी क्षति न हुई हो. परमेश्वर से अक्षत की तरह ही अपनी पूजा को क्षतिहीन यानी पूर्ण बनाने की प्रार्थना करते हैं.

करवा चौथ व्रत पूजन के लिए इन सामग्रियों का है विशेष महत्व

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: विवाह के स्थायी संबंध को निभाने की प्रतिज्ञा है करवा चौथ

करवा चौथ विवाहित महिलाएं पूरे दिन यानी सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं और अपने पति के लंबे जीवन एवं अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती हैं. हालांकि, करवा चौथ केवल उपवास का पर्याय नहीं है, यह पति-पत्नी के बीच पवित्र बंधन का उत्सव है जिसका सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक महत्व है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: यहां जानें कब कहां दिखेगा चांद

  • लखनऊ में चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

  • पटना में चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर होगा

  • कोलकाता में चंद्रोदय रात 07 बजकर 46 मिनट पर होगा

  • दिल्ली में चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा

  • कानपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर होगा

  • प्रयागराज में चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

  • बनारस में चंद्रोदय रात 08 बजकर 00 मिनट पर होगा

  • भोपाल में चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा

  • जयपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

  • जोधपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 26 मिनट पर होगा

  • उदयपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा

  • जबलपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

  • अहमदाबाद में चंद्रोदय रात 08 बजकर 50 मिनट पर होगा

  • देहरादून में चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर होगा

  • मुंबई में चंद्रोदय रात 08 बजकर 59 मिनट पर होगा

  • पुणे में चंद्रोदय रात 08 बजकर 56 मिनट पर होगा

  • वडोदरा में चंद्रोदय रात 08 बजकर 49 मिनट पर होगा

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ के व्रत में सरगी का महत्व

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के जीवन में बहुत महत्व रखता है, ये व्रत शादीशुदा महिलाओं के दांपत्य जीवन में खुशियां भरता है. इस दिन सास अपनी बहू को सरगी देती है, जिससे सुबह सूर्योदय से पहले खाया जाता है. करवा चौथ के व्रत में सरगी का बहुत महत्व होता है, इसके बिना करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं माना जाता है.

karwa Chauth 2023: महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखेंगी करवा चौथ का व्रत,जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ व्रत का महत्व

एक नवंबर 2023 दिन बुधवार को सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरी निष्ठा के साथ दिनभर निर्जला व्रत रखेंगी. रात में चंद्रमा की पूजा कर पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण करती हैं. इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर करवा माता की पूजा अर्चना करेंगी. करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाओं के दांपत्य जीवन में खुशियां भरता है.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: करवा चौथ पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

  • करवा चौथ की तिथि 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार की रात्रि 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगी.

  • वहीं 1 नवंबर को चंद्र दर्शन के बाद रात 9 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

  • पूजा का शुभ समय 1 नवंबर शाम 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.

  • चंद्रोदय का समय 1 नवंबर रात 8 बजकर 26 मिनट पर रहेगा.

Karwa Chauth Vrat 2023 Live: कब है साल 2023 में करवा चौथ

करवा चौथ का व्रत 1 नंवबर 2023 दिन बुधवार को है. कल सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर करवा माता की विधि विधान से पूजा करेंगी. रात में चांद निकलने के बाद चंदमा की पूजा कर चांद को जल देकर और अपने पति का मुख छलनी से देखकर अपना व्रत खोलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें