Karwa Chauth 2024: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं. करवा चौथ का व्रत पूरे दिन निर्जला रखा जाता है और रात्रि में चंद्रमा के दर्शन के बाद उपवास का पारण किया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं 16 श्रृंगार करके सजती हैं. आपको सूचित किया जाता है कि इस वर्ष करवा चौथ के दिन भद्रा का प्रभाव रहेगा. यहां करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय जानें.
Karwa Chauth 2024 Date: अक्टूबर में इस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें सही तिथि और चंद्रोदय का समयKarwa Chauth 2024 Date: अक्टूबर में इस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें सही तिथि और चंद्रोदय का समय
Mahalaya 2024 Date: इस साल कब है महालया, जानें कब से होगी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत
करवा चौथ का त्योहार कब मनाया जाएगा?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार को रखा जाएगा.
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त क्या है?
कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से होगा. चतुर्थी तिथि का समापन 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगा. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से शाम 7 बजे तक रहेगा.
करवा चौथ पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
20 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से शाम 7 बजकर 2 मिनट तक
करवा चौथ पर लग रहा है भद्रा
करवा चौथ व्रत का समय सुबह 6 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 54 मिनट तक रहेगा इस साल करवा चौथ के दिन भद्रा लगने जा रहा है. हालांकि इस दिन भद्रा सुबह 06:25 बजे से लेकर सुबह 06:46 बजे तक है.
करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद
चंद्रोदय की बात करें तो 20 अक्टूबर को करवा चौथ का चांद निकलने का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट का रहेगा. अलग-अलग शहरों में चांद निकलने के समय में बदलाव संभव है.