Karwa Chauth 2024 Fast Rules: करवा चौथ पर चांद न दिखे तो कैसे खोलें व्रत? जानिए उपाय

Karwa Chauth 2024 Fast Rules: करवा चौथ हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है, जिसे विवाहित महिलाएं मनाती हैं. यह एक पारंपरिक त्यौहार है, जब विवाहित महिलाएं अपने पति की भलाई के लिए सुबह से शाम तक कठोर उपवास रखती हैं. करवा चौथ का त्यौहार कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.

By Shaurya Punj | October 18, 2024 11:35 AM

Karwa Chauth 2024 Fast Rules: करवा चौथ का पर्व शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल परिवार की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. रात को चंद्रमा उदय होने के बाद पूजा करती हैं और फिर अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. इस दिन हर महिला चांद देखने के लिए उत्सुक होती है. जैसे ही रात में चंद्रमा दिखाई देता है, महिलाएं छलनी से अपने पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं.

कभी-कभी चांद के इंतजार में मुश्किल

कई बार यह इंतजार काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि चंद्रमा समय पर नहीं दिखता. यह व्रत तभी खोला जाता है जब चंद्रमा उदय हो जाता है. लेकिन कभी-कभी बादल या बारिश की वजह से चांद नजर नहीं आता. ऐसे में व्रत रखने वाली महिलाएं परेशान होने लगती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो, तो चिंता मत करें, कुछ आसान उपायों से आप व्रत खोल सकती हैं.

Surya Gochar 2024: सूर्य के तुला राशि में गोचर से जीवन में होगा ये असर 

अगर करवा चौथ पर चांद न दिखाई दे, तो ये उपाय करें

अगर आपके शहर में मौसम खराब होने के कारण बादल छाए हुए हैं और चांद दिखाई नहीं दे रहा है, तो आप व्रत खोलने के लिए एक सरल उपाय अपना सकती हैं. इसके लिए आप चंद्रमा के उदय की दिशा में मुंह करके ध्यान लगाएं और व्रत तोड़ सकती हैं.


अगर करवा चौथ के दिन आसमान में चांद नजर नहीं आ रहा है, तो महिलाएं भगवान शिव के सिर पर चंद्रमा की पूजा कर सकती हैं और इसके बाद अपना व्रत खोल सकती हैं. इसके साथ ही आप मंदिर जाकर भी व्रत खोल सकती हैं.


अगर आसमान में चंद्रमा नजर नहीं आ रहा है, तो आप पूजा की थाली में चावल से चंद्रमा बनाकर उसकी पूजा करके व्रत तोड़ सकती हैं. इसके लिए आपको पूजा की थाली में चावल से चंद्रमा का आकार बनाना होगा और उसे चंद्र उदय की दिशा में रखना होगा. इस दौरान ॐ चतुर्थी चंद्राय नमः मंत्र का जाप करें और फिर व्रत तोड़ें.


इसके अलावा, आप अपने किसी रिश्तेदार या परिचित के शहर में चंद्रमा निकलते हुए देखकर उसकी पूजा करके भी व्रत खोल सकती हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .


ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version