Ketu Ka Nakshatr Parivartan 2021: केतु करने जा रहे हैं ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर, जानें किन राशियों पर पड़ेगा इसका शुभ और अशुभ प्रभाव

Ketu Ka Nakshatr Parivartan: साल 2021 की शुरुआत में कई राशि वाले लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि साल 2021 में केतु राशि परिवर्तन नहीं कर रहे है बल्कि केतु नक्षत्र परिवर्तन कर रहे है. केतु का गोचर 2021 में नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 4:01 PM
an image

Ketu Ka Nakshatr Parivartan: साल 2021 की शुरुआत में कई राशि वाले लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि साल 2021 में केतु राशि परिवर्तन नहीं कर रहे है बल्कि केतु नक्षत्र परिवर्तन कर रहे है. केतु का गोचर 2021 में नहीं होगा. यह अपनी यथावत स्थिति (वृश्चिक राशि) में रहेंगे. केतु का प्रभाव इस वर्ष देखने को मिलेगा. क्योंकि नया साल की शुरुआत में केतु ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसका स्वामी बुध ग्रह माना जाता है और उसके बाद केतु इसी साल अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. जिसका स्वामी ग्रह शनि है. केतु के इस नक्षत्र परिवर्तन का शुभ-अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा…

मेष. साल 2021 में आपको सतर्क रहने कि जरूरत है, नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक तनाव रह सकता है. शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है. ध्यान रहे, नए वर्ष में आपको चोट भी लग सकती है. ऐसे में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं और सेहत से जुड़ी समस्या को गंभीरता से लें.

वृष. साल 2021 में जब केतु ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, उस समय आपको प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. वहीं अनुराधा नक्षत्र में जानें से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है. उच्च शिक्षा में कामयाबी मिलेगी. अपनी सेहत पर ध्यान दें. आपको पैरों में दर्द की शिकायत रह सकती है.

मिथुन. नए साल में केतु के प्रभाव से आपको अपने जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत को लेकर ध्यान रखना होगा. हालांकि अगर कोर्ट कचहरी में आप किसी केस का सामना कर रहे हैं तो उसका फैसला आपके हक में आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षा के लिए नया साल अच्छा गुजरेगा.

कर्क. केतु के प्रभाव से साल 2021 आपके लिए मिश्रित फलकारी रहेगा. साल की शुरुआत में आपकी संतान को कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. भाग्य के भरोसे न बैठें. नए वर्ष में आपको सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. शत्रु आपके ऊपर हावी होने का प्रयास करेंगे और आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है.

सिंह. नए साल में आपको केतु के प्रभाव से माता जी को कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. आपके सुखों में कमी आ सकती है. प्रॉपर्टी आदि खरीदने का मन है तो आप नए साल में यह कार्य कर सकते हैं. आपके जीवन-साथी के लिए भी ये समय चुनौतियों से भरा रहने वाला है. उन्हें कार्य-क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या. साल 2021 में केतु के प्रभाव से कार्य-क्षेत्र में सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. जिससे आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे. आप अपने प्रभाव से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे और इससे आपको आर्थिक लाभ भी होने की संभावना है. अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त करने के लिए ये सबसे बेहतरीन समय साबित हो सकता है.

तुला. केतु ग्रह साल 2021 में आपको मिले जुले फल देगा. नए वर्ष में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. संतान पक्ष से आपको लाभ मिलने की संभावना है. शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में मेहनत करने से आप सफल होंगे.

वृश्चिक. साल 2021 में केतु के प्रभाव से आपको कुछ खट्टे तो कुछ मीठे फल प्राप्त होंगे. बोलते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत होगी. स्वास्थ सम्बन्धी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं. आर्थिक रूप से भी ये समय आपके लिए चुनौती-पूर्ण रहने की उम्मीद है. कार्यक्षेत्र में प्रयासों से सफलता मिलने के योग हैं.

धनु. साल 2021 में केतु के प्रभाव से आपके खर्चों में अत्यधिक खर्चा बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए सही साबित हो सकता है. व्यापार में आपको लाभ की कमी रह सकती है. काम के सिलसिले में कहीं दूर यात्रा के योग बन सकते हैं.

मकर. केतु के प्रभाव से नए साल में भाग्य साथ देगा. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. आप अपनी बुद्धि और मेहनत के दम पर अपने विरोधियों पर हावी होने में कामयाब होंगे. किसी तरह के वाद-विवाद में आपको जीत मिलने के भी योग हैं. आपको धन लाभ भी हो सकता है.

कुंभ. साल 2021 में आपकी राह में परिस्थितियां आसान नहीं होंगी. कार्यक्षेत्र में चुनौतियां आएंगी. इस साल ऑफिस में आपके विरोधी आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे. आपको उनके कुचक्र से बचने की आवश्यकता होगी. सेहत पर ध्यान देना होगा.

मीन. केतु के प्रभाव से आपको नए साल में मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी. हालांकि आपकी आमदनी बढ़ेगी. लेकिन आमदनी के साथ-साथ आपके खर्चों में भी इजाफा होगा. पिताजी की सेहत पर बिगड़ सकती है. ध्यान देना होगा. नए साल में आप समय निकाल कर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. ऐसा कार्य न करें जिससे आपके मान सम्मान में कोई कमी आए.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Exit mobile version