15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kharmas/Malmas 2021: खरमास में मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर राशि के जातक करियर-व्यापार को लेकर रहें सावधान, भूल कर भी न करें ये 6 काम

Kharmas 2021 Kab Samapt Hoga, Malmas Kab Khatam Hoga, Malmas 2021, Kharmas 2021, Do And Donts In Meen Malmas, Effects On Rashifal, Horoscope: 14 मार्च को मीन राशि में सूर्य का प्रवेश हो चुका है. इसी के साथ मीन मलमास की शुरुआत भी हो चुकी है जो 13 अप्रैल तक रहेगी. आपको बता दें कि सूर्य का किसी राशि में प्रवेश को ही संक्रांति कहा जाता हैं. अतः इसे मीन संक्रांति (Meen Sankranti 2021) भी कहा जा सकता है. ऐसे में आज से शुरु हुआ मलमास (Malmas) या खरमास (Kharmas) पूरे एक महीने रहेगा. अत: इस दौरान कई शुभ कार्य वर्जित होते हैं. आइए जानते हैं राशिनुसार (Kharmas Effects On Rashi) किस जातक पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा...

Kharmas 2021 Kab Samapt Hoga, Malmas Kab Khatam Hoga, Malmas 2021, Kharmas 2021, Do And Donts In Meen Malmas, Effects On Rashifal, Horoscope: 14 मार्च को मीन राशि में सूर्य का प्रवेश हो चुका है. इसी के साथ मीन मलमास की शुरुआत भी हो चुकी है जो 13 अप्रैल तक रहेगी. आपको बता दें कि सूर्य का किसी राशि में प्रवेश को ही संक्रांति कहा जाता हैं. अतः इसे मीन संक्रांति (Meen Sankranti 2021) भी कहा जा सकता है. ऐसे में आज से शुरु हुआ मलमास (Malmas) या खरमास (Kharmas) पूरे एक महीने रहेगा. अत: इस दौरान कई शुभ कार्य वर्जित होते हैं. आइए जानते हैं राशिनुसार (Kharmas Effects On Rashi) किस जातक पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा…

मलमास के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम (Do And Donts In Meen Malmas)

  • इस दौरान विवाह कार्य नहीं किए जाते हैं. इससे शारीरिक सुख और भावनात्मक दोनों सुख नहीं मिल पाता है.

  • मकान के निर्माण का कार्य भी ठप करना पड़ता है साथ ही साथ संपत्ति का क्रय-विक्रय भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने को कभी संपत्ति से सुख नहीं मिलता.

  • इस दौरान व्यवसाय को आरंभ करने की भूल ना करें. इससे आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

  • इस दौरान मुंडन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बच्चों के बौद्धिक क्षमता पर असर पड़ता है.

  • इस दौरान नए वाहन को भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि नए वाहन आपको कभी भी धोखा दे सकते है.

  • इसके अलावा द्विरागमन व कर्णवेध समेत अन्य कार्य भी इस दौरान करना वर्जित होता है.

Also Read: Weekly Rashifal (14-20 March 2021): मेष से मीन तक के लिए कितना उतार-चढ़ाव वाला होगा ये सप्ताह, जानें किस जातक की सैलरी में वृद्धि के योग, स्वास्थ्य और करियर के लिहाज से क्या होगा खास
राशिनुसार मलमास या खरमास का क्या पड़ेगा प्रभाव (Kharmas Effects On Rashi)

  • मेष राशि: मेष राशि के जातकों को मलमास के दौरान आंख और हड्डियों समेत पूरे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा.

  • वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और उनके रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. हालांकि, उन्हें गुप्त शत्रुओं से बचकर रहने की आवश्यकता होगी

  • मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के कैरियर और संपत्ति का तो लाभ होगा. लेकिन, परिवार में बैठे किसी दुश्मन की बुरी नजर पड़ सकती है.

  • कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा. साथ ही साथ दुर्घटनाओं से भी बचना होगा.

  • सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को इस दौरान ऑफिस में किसी सहयोगी के षड्यंत्र का शिकार होना पड़ सकता है. साथ ही साथ सेहत से जुड़ी समस्याएं भी उनके कार्य में विघ्न डाल सकती है.

  • कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन कष्टदायक हो सकता है साथ ही साथ व्यापार में भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. धन हानि होने की संभावना है.

  • तुला राशि: तुला राशि के जातकों को जातकों का कैरियर ठीक-ठाक चलेगा. लेकिन अधिकारियों से बिगड़ा संबंध आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है. इस दौरान आर्थिक तंगी का शिकार भी आप हो सकते हैं.

  • वृश्चिक राशि: इस दौरान संतान के करियर को लेकर चिंतित रह सकते हैं. साथ ही साथ उनकी शिक्षा से भी समझौता करना पड़ सकता है.

  • धनु राशि: परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य इस दौरान बिगड़ने की संभावना है. करियर में तरक्की मिल सकती है.

  • मकर राशि: मकर राशि के जातकों के कैरियर और व्यापार में इस दौरान समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. जिस का निपटारा आप कड़ी मेहनत से ही कर पाएंगे. कुंभ राशि: स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर परेशान रह सकते हैं. खासकर आंख और पेट की समस्या का विशेष ध्यान दें. करियर पर ग्रहण लग सकता है.

  • मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए समय तो ठीक रहेगा लेकिन विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कैरियर में आप के निर्णय गलत हो सकते हैं. व्यापार इस दौरान शुरू करने की भूल ना करें.

Also Read: Shukra Gochar 2021, Rashifal: मेष, वृषभ, कर्क, कन्या, वृश्चिक समेत इन 7 राशियों के करियर में होगा जबरदस्त लाभ, तुला, मीन समेत इन जातकों को रहना होगा सावधान
खरमास के उपाय (Kharmas Ke Upay)

प्रतिदिन सुबह हल्दी मिला हुआ जल सूर्य को अर्पित करें.

साथ ही साथ इस दौरान सूर्य मंत्र का जाप करना ना भूले.

सुबह और शाम सूर्य को अर्घ्य दें और सूर्य मंत्र का जाप करें.

संभव हो तो रविवार को व्रत जरूर रखें व गुड़ का दान करें.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें