14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kharmas 2024 : 14 मार्च से शुरू होगा खरमास, एक महीने तक शुभ कार्यों पर लगेगा विराम, इन मंत्रों का करें जाप

14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 13 अप्रैल 2024 तक विराजमान रहेंगे. यह अवधि खरमास का होगा और इस दौरान मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा.

Kharmas 2024 : हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है. खरमास साल में दो बार आता है. भगवान सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही मांगलिक कार्यों पर भी विराम लग जाएगा. 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 13 अप्रैल 2024 तक विराजमान रहेंगे. इस दौरान एक महीने सभी मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी. इसमें धार्मिक कार्य यानी पूजा-पाठ और हवन तो किए जा सकते हैं लेकिन किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जा सकते हैं.

पंचांगों के अनुसार भगवान सूर्य कुंभ राशि से निकलकर 14 मार्च को रात 12:24 बजे मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी. सूर्यदेव मीन राशि में 13 अप्रैल 2024 रात 9:03 बजे तक रहेंगे और इसके बाद वह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा. खरमास में शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश के काम नहीं किए जा सकते हैं.

Kharmas 2024 : साल में दो बार लगता है खरमास

खरमास में सूर्य अपने गुरु गृह की सेवा में होते हैं. इसके कारण शुभ कार्यों पर सूर्य का प्रभाव कम हो जाता है. खरमास में विवाह, मुंडन समारोह और गृह प्रवेश पर रोक लग जाती है, जबकि देवताओं, माता पूजन, ब्राह्मणों और गायों की पूजा और सेवा आदि किए जा सकते हैं. साल में दो बार खरमास लगता है. एक बार सूर्य जब धनु राशि में प्रवेश करते हैं और दूसरा जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं.

Kharmas 2024 : इस पर रहेगी रोक

खरमास के दौरान शादी-विवाह, नया घर या व्यवसाय की शुरुआत, मुंडन, गृह प्रवेश, सगाई, बेटी या बहू की विदाई जैसे संस्कार पर रोक रहेगी. खरमास में नए वाहन, घर, प्लॉट, रत्न-आभूषण आदि नहीं खरीदना चाहिए. जो कार्य नियमित रूप से किये जा रहे हों उनको करने में खरमास का कोई बंधन नहीं होता.

Kharmas 2024 : इन मंत्रों का करें जाप

  • ॐ आदित्याय नमः
  • ॐ सूर्याय नमः
  • ॐ घृणि सूर्याय नमः
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः – यह मंत्र भगवान विष्णु को समर्पित है. यह मंत्र आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति ला सकता है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/954529084

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें