देश के मुश्किल हालात में खेसारी लाल यादव ने माता को किया याद, जमकर देखा जा रहा यह भोजपुरी भक्ति वीडियो सॉन्ग
Khesari Lal Yadav Video songs : जहां देश भर में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग सहमे हुए हैं और लॉकडाउन के जरिए इसपर लगाम लगाने की पूरी कोशिश जारी है.लोग घरों में रहकर ही सकारात्मक माहौल का सृजन कर रहे हैं और पूजा -पाठ के जरिए देवी-देवताओं से इस महामारी को दूर होने की प्रार्थना कर रहे हैं.वहीं इस बीच भोजपुरी के मशहूर कलाकार खेसारी लाल यादव ( Khesari lal yadav ) का एक भोजपुरी भक्ति वीडियो सॉन्ग भी काफी ज्यादा देखा जा रहा है जिसमे खेसारी लाल माता रानी से निवेदन कर रहे हैं कि माता को यहीं हमारे बीच रहना चाहिए,ताकि तबाही से हमारी रक्षा कर सके.
Khesari Lal Yadav Video songs : जहां देश भर में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग सहमे हुए हैं और लॉकडाउन के जरिए इसपर लगाम लगाने की पूरी कोशिश जारी है.लोग घरों में रहकर ही सकारात्मक माहौल का सृजन कर रहे हैं और पूजा -पाठ के जरिए देवी-देवताओं से इस महामारी को दूर होने की प्रार्थना कर रहे हैं.वहीं इस बीच भोजपुरी के मशहूर कलाकार खेसारी लाल यादव ( Khesari lal yadav ) का एक भोजपुरी भक्ति वीडियो सॉन्ग भी काफी ज्यादा देखा जा रहा है जिसमे खेसारी लाल माता रानी से निवेदन कर रहे हैं कि माता को यहीं हमारे बीच रहना चाहिए,ताकि तबाही से हमारी रक्षा कर सके.
Also Read: Jaya Kishori : पति- पत्नी के बीच होने वाले कलह के लिए जया किशोरी ने दी सलाह ,देखें वीडियो
इस भक्ति वीडियो सॉन्ग का नाम “तुरी द विदाई के रिवाज ” Tur Di Vidai Ke Riwaj है. जिसे खेसारी लाल यादव ने गाया है जबकि इसके लिरिक्स को पवन पांडेय ने लिखा है.हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन इसे आज भी खेसारी लाल यादव के फैन्स सुन रहे हैं और काफी सोशल मीडिया पर अभी यह काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.