हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार चैत्र नवरात्र का नवमी पूजन कल संपन्न हो गया है . इस दौरान नवरात्र के बाद भी भक्ति माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा और लोगों के घरों में देवी सॉग (Bhojpuri Navratri Song) खूब बज रहे है. सभी लोग इस समय अपने घरों में ही रह रहे है. इसलिये देवी सॉग सुनना पसंद कर रहे है जो सकारात्मक माहौल बनाने में भी मददगार साबित हो रहा है. ऐसे में यूट्यूब पर भी देवी मां के भोजपुरी देवी सॉन्ग वायरल हो रहे हैं. इन सॉन्ग में खेसारी लाल (Khesari lal), पवन सिंह (Pawan Singh), और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के भोजपुरी देवी सॉन्ग काफी पसंद किये जा रहे हैं. वही युवाओं में खेसारी लाल यादव Khesari lal yadav bhojpuri bhakti song के पूराने गाने सुनने का क्रेज बढ़ गया है. इस बार खेसारी लाल यादव ने नवरात्र शुरू होने से पहले ही कई नए धमाकेदार देवी सॉग भी रिलिज कर दिये थे . जो काफी पॉपुलर भी हो रहे है. वही उनके पूराने भक्ति सॉन्ग ने धूम मचा रखी है.
Also Read: Jaya Kishori : जब जया किशाेरी के ” मेरी लगी श्याम संग प्रीत…” भजन पर झूमे श्रोता, देखे वीडियो
Bhojpuri Navratri Song: चैत्र नवरात्रि में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के पूराने भोजपुरी देवी गीतों (Bhojpuri Devi Geet) को काफी पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल के ‘ बारीं मंदिर में दिया Barii Mandir Main Diya ‘ गाने की धूम मची हुई है. इस गाने को यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल के ‘ बारीं मंदिर में दिया Barii Mandir Main Diya ‘ गाना खूब वायरल हो रहा है. इसमें सेसारी के पत्नी की भूमिका निभा रही कलाकारा खेसारी को मंदिर चलने की जिद कर रही है. लेकिन पति के नखरे खत्म नहीं हो रहे. खेसारी लाल यादव का गाया हुआ यह भोजपुरी देवी गीत (Khesari lal Yadav Bhojpuri Devi Geet) ‘ आलम दिलशाद ने लिखा है. यह गाना पूराना जरूर हो गया है लेकिन खेसारी लाल यादव khesari lal yadav के इस भोजपुरी देवी गीत को आज भी काफी पसंद किया जा रहा है. अपने देशी अंदाज से करने वाले डांस से खेसारी लाल इस वीडियो को देखने के लिए आपको मजबूर कर देंगे. यूट्यूब पर यह वीडियो छा गया है.