धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव shani dev धर्म और न्याय के देवता कहे जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिन पर शनि देव की कृपा होती है, उनके जीवन में सबकुछ मंगल होता है. वहीं, जिन लोगों से शनि देव नाराज होते हैं, उनके जीवन में बहुत कठिनाई आती हैं. शनिदेव की आराधना से अपने दुखों से निजात पाया जा सकता है.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन का कारक शनि है.इस दिन हमें ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिनसे कुंडली में शनि अशुभ हो जाएं.
किन कामों से शनिवार के दिन करना चाहिए परहेज-
-शनिवार के दिन घर में लोहा या लोहे से बनी चीज खरीदकर नहीं लानी चाहिए
-शनिवार के दिन तांबे के बर्तनों का दान करने से मनुष्य को किसी भी तरह से नुकसान होने लगता है.
-शनिवार के दिन सफेद मोती खरीदरकर किसी को भेट न करें इससे मशीनों से होने वाली दुर्घटना के योग बनते हैं.
शनिवार के दिन किसी को चांदी के आभूषण खरीदरकर भेट करने से इंसान कर्जदार बन जाता है इसलिए इससे बचना चाहिए.
-शनिवार के दिन किसी को लाल स्याही वाला पेन खरीदकर तोहफे के रूप में देने से मनुष्य के यश का नुक सान होता है. इसलिए इससे बचना चाहिए.
क्या करने से शनि होते हैं प्रसन्न –
-शनिवार के दिन शनि को तेल का दान किया जाता है.
-मान्यता है कि इस दिन शनि महाराज को तेल चढ़ाने से सभी तरह के शनि दोषों से छुटकारा मिलता है व शनि की पीड़ा से शंति मिलती है.
-शनिवार के दिन पीपल की पूजा करनी चाहिए
-इस दिन पीपल पर जल चढ़ाएं और दीपक भी जलाएं.
– इसके बाद सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें
– इसके बाद शनि देवता को पंच अमृत से स्नान कराएं
– शनिदेव की पूजा फल, फूल, धूप-दीप, काले तिल, काले वस्त्र चढ़ाकर करें.
-हनुमान चालीसा का पाठ नित्य रूप से करने से विशेष लाभ मिलता है
-अगर आप शनि दोषों से पीड़ित हैं तो शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करें
-हर शनिवार को सुंदरकाण्ड का पाठ करें