Loading election data...

Akshaya Tritiya 2020 : इस साल अक्षय तृतीया पर बन रहा बेहद अनोखा संयोग, जानें कब है अक्षय तृतीया और क्या है इसका महत्व

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज भी कहते हैं, यह वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहा जाता है.पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है.वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है. इसलिए इसका महत्व बढ़ जाता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 17, 2020 10:11 AM

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज भी कहते हैं, यह वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहा जाता है.पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है.वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है. इसलिए इसका महत्व बढ़ जाता है.

Also Read: Parshuram Jayanti 2020 : कब है परशुराम जयंती, जानें क्या है भगवान परशुराम के पूजा का महत्व

अक्षय तृतीया का महत्व :

वैशाख माह के अक्षय तृतीया की तिथि 26 अप्रैल को है.इस दिन का हिन्दू धर्म मे काफी महत्व है.मान्यताओं के अनुसार इस तिथि को काफी शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत भी इसी तिथि से हुई है और भगवान परशुराम का अवतार भी इसी दिन हुआ है.सूर्य और चंद्रमा इस तिथि को अपनी-अपनी उच्च राशि में रहते हैं इसलिए इस दिन का इंतजार लोग शुभ कार्य के शुभारंभ के लिए करते हैं.यह माता लक्ष्मी का त्योहार है.और आज माता लक्ष्मी की आराधना से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं.आज भगवान विष्णु व धन के राजा कुबेर की भी पूजा होती है.आज के दिन लोग अपने पितरों का तर्पण करते हैं. पिंडदान के साथ दान का भी आज के दिन विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है इसलिए लोग गंगा स्नान के लिए इस दिन जरुर जाते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस दिन लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जाएगा और लोग अपने घरों मे ही रहकर पूजा पाठ करेंगे.

6 राजयोग के साथ इस बार कुल 8 शुभ योग :

इस साल 2020 में अक्षय तृतीया के दिन 6 राजयोग का मुहूर्त बन रहे हैं – इस दिन प्रात: काल में शश, रूचक, अमला, पर्वत , शंख और नीचभंग के राजयोग बन रहे हैं वहीं दो और शुभ मुहूर्त में महादीर्घायु और दान योग का भी संयोग बन रहा है. इस साल अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग बनना शुभ रहेगा जिसके कारण यह दिन और भी ज्यादा खास हो जाता है. इस दिन के व्रत और पूजा-पाठ से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Akshaya tritiya 2020 date and time :

अक्षय तृतीया मुहूर्त :

– अक्षय तृतीया – 26 अप्रैल

– पूजा मुहूर्त- सुबह 5 :48 से दोपहर 1 :22 तक

– तृतीया तिथि प्रारंभ- 11 बजकर 51 मिनट (25 अप्रैल )

– तृतीय तिथि समाप्त- 26 अप्रैल

सूर्योदय व्यापिनी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग 26 अप्रैल को होने के कारण अक्षय तृतीया पर्व इसी दिन मनाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version