चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को श्री पंचमी या लक्ष्मी पंचमी के नाम से जाना जाता है. नवरात्र के दिनों में पड़ने वाले इस दिन का मां लक्ष्मी की पूजा – अर्चना के लिए विशेष महत्व है. चैत्र नवरात्रि के पाचंवे दिन पड़ने वाले इस व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.जानते हैं लक्ष्मी पंचमी 2020 में कब है,और क्या है लक्ष्मी पंचमी का शुभ मुहूर्त.
लक्ष्मी पंचमी 2020 तिथि (Laxmi Panchami 2020 Date ): 29 मार्च 2020 रविवार
तिथि समाप्त – अगले दिन 30 मार्च सोमवार ,रात 2 बजकर 01 मिनट तक
लक्ष्मी पंचमी की पौराणिक मान्यता :
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मां लक्ष्मी देवताओं से रूठकर श्री सागर में जा मिलीं. माता लक्ष्मी के चले जाने से देवता श्री विहीन हो गए तब देवराज इंद्र ने मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की . उन्होने माता को खुस करने के लिए उपवास रखा. उनका अनुसरण करते हुए अन्य देवी देवताओं ने भी मां लक्ष्मी का उपवास रखा.
उपवास व तमाम निवेदनों के बाद बाद मां लक्ष्मी ने अपने भक्तों की पुकार सुनी और वे व्रत समाप्ति के बाद फिर से उत्पन्न हुई. जिसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु से उनका विवाह हुआ और देवता फिर से उनकी कृपा पाकर धन्य हुए. यह तिथि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि ही थी. इसी कारण इस तिथि को लक्ष्मी पंचमी व्रत के रूप में मनाया जाता है. क्योंकि यह दिन नवरात्रि के पांचवां दिन मनाए जाने के कारण इसका महत्व और ज्यादा हो जाता है.