20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lal Mirch ke Totke: नौकरी में सफलता-नजर दोष, शादी में बाधाएं और कर्ज से मुक्ति दिलाता है मिर्ची का ये टोटका

Lal Mirch ke Totke: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के जीवन में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के उपाय बताए गए है. अगर आप अपने जीवन में गरीबी, दरिद्रता, भाग्य का साथ ना मिलना. या पर्याप्त धन आने की वजह से परेशान चल रहे हैं. इसके साथ ही अगर आपको शक है कि आपके पीछे कोई बुरी आत्मा लगी है. किसी ने आपके ऊपर काला जादू करवा रखा है. आपके दुश्मन आपका विनाश करना चाहते हैं तो इन सब समस्याओं के उपाय ज्योतिष शास्त्र में आपको मिल जाएंगे.

Lal Mirch ke Totke: आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि किसी की बीमारी का कारण आपके घर के आसपास की नकारात्मक ऊर्जा है. वहीं कई लोग परेशानियों का कारण नजर दोष को भी मानते हैं. आप में से कई लोगों ने समस्याओं के निवारण के लिए लाल मिर्च का इस्तेमाल भी किया होगा. इसके साथ ही आपने लाल मिर्च से जुड़े टोटके के बारे में भी सुना होगा. लाल मिर्च के कई ऐसे टोटके हैं जो जीवन में समृद्धि का कारण बनते हैं और कई मुसीबतों से निकलने में मदद करते हैं. अगर आप लाल मिर्च के टोटके आजमाते हैं तो आपको जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार के दिन किए गए लाल मिर्च के कुछ विशेष टोटके आपको कर्ज से मुक्ति दिलाने के साथ नौकरी में आने वाली बाधाओं को भी दूर करता हैं. आइए जानते है कि मंगलवार के दिन लाल मिर्च के कौन से उपाय और टोटके आपके जीवन में खुशहाली ला सकते हैं.

नौकरी पाने के लिए लाल मिर्च के टोटके

यदि आप नौकरी की तैयारी कर रहे है और बार-बार सफलता नहीं मिल रही है, तो रविवार या मंगलवार के दिन मिट्टी का एक दीया लेकर उसमें सरसों का तेल भरें. उसके भीतर 7 सूखी खड़ी लाल मिर्च डालें और उस तेल में एक चुटकी नमक डालकर घर के उत्तर पूर्वी कोने पर रख दें. आप इस दीये को घर के ऐसे कमरे में रखें, जिसमें बैठकर आप ऑफिस संबंधित काम करते हैं. इस टोटके से भाग्योदय का योग बनेगा और जल्द ही नौकरी मिल जाएगी.

नजर दोष से मुक्ति के लिए लाल मिर्च के टोटके

यदि बच्चों या बड़ों को किसी तरह की नजर लगी है तो आप मंगलवार के दिन शाम के समय 7 साबुत लाल मिर्च लें. इसके बाद नजर वाले व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार सीधे क्रम में और सात बार उल्टे क्रम में घुमाएं, इसके बाद इन मिर्चों को आग में डाल दें. कुछ ही समय में आपको नजर दोष से मुक्ति मिलेगी.

शादी में बाधा आ रही है उस के लिए लालमिर्च के टोटके

यदि आपकी शादी में अड़चनें आ रही हैं तो आप 7 लाल मिर्च लें और साथ में हल्दी की गांठ लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर पूजा के स्थान पर रख दें. इस उपाय से आपकी शादी के जल्द ही योग बनेंगे. यदि बेटे की शादी में बाधाएं आ रही है तो माताएं ये टोटके कर सकती है.

Also Read: Astrology Tips: आर्थिक तंगी और जीवन में बार-बार मिल रही असफलता, तो जरूर आजमाएं ये चमत्कारी 5 टोटके…

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए लाल मिर्च के टोटके

यदि आप पर काफी कर्ज है. कर्ज से परेशान है. पैसे कमा रहे है और बच नहीं पा रहा है. कर्ज से बाहर निकलने का उपाय ढूढ़ रहे हैं तो पांच सूखी लाल मिर्च लें और घर से बाहर निकलते समय मुख्य दरवाजे के पास रख दें. आप जिस काम के लिए बाहर निकल रहे हैं उसमें सफलता के साथ कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

धन पाने के लिए लालमिर्च के टोटके

बिजनेस-व्यापार में लगातार हानि हो रही हो. लाभ के जगह हानि हो रही हो. आप धन लाभ चाहते हैं तो आपको सात लाल मिर्च को एक सफ़ेद कपड़े में बांधकर पैसों वाले स्थान पर रखना है. इसे आप घर की तिजोरी में रखें , इससे धन की कमी कभी नहीं होगी. यह उपाय आप मंगलवार के दिन अपनाएंगे तो घर में धन की वर्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें