Lalbaugcha Raja 2022 Visarjan Live: लालबाग के राजा की विसर्जन वीडियो यहां देखें
Lalbaugcha Raja 2022 Visarjan Live: आज अनंत चतुर्दशी है. गणेश विसर्जन आज होगा. पिछले दस दिनों से, गणेश भक्त मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचे. अंतिम दिन भी लालबाग के राजा को विदा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां देखें लालबाग चा राजा विसर्जन वीडियो.
मुख्य बातें
Lalbaugcha Raja 2022 Visarjan Live: आज अनंत चतुर्दशी है. गणेश विसर्जन आज होगा. पिछले दस दिनों से, गणेश भक्त मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचे. अंतिम दिन भी लालबाग के राजा को विदा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां देखें लालबाग चा राजा विसर्जन वीडियो.
लाइव अपडेट
लालबागचा राजा की विसर्जन यात्रा का लाइव वीडियो देखें
लाल बाग के राजा की विसर्जन यात्रा में उमड़े भक्त
लाल बाग के राजा विसर्जन यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़
लाल बाग के राजा विसर्जन यात्रा में उमड़ी भीड़
लाल बाग के राजा विसर्जन की तस्वीर
मुंबईचा राजा विसर्जन फोटो
मुंबई के राजा के विसर्जन की तस्वीर
Ganesh Visarjan 2022: भव्य शोभायात्रा के साथ निकलेगा गणपति विसर्जन जुलूस
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से लालबाग के राजा का विसर्जन जुलूस नहीं निकाला गया. लेकिन इस बार सब कुछ पूरी क्षमता के साथ शुरू किया गया. कोई प्रतिबंध नहीं हैं. इसलिए इस साल भव्य शोभायात्रा में गणपति बप्पा का विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा.
Ganesh Visarjan 2022: इन रास्तों से होकर गुजरती है शोभा यात्रा
लालबाग के राजा के विसर्जन में ढोल की एक मंडली की उपस्थिति में एक बैंड, लाजिम के साथ बड़ी धूमधाम से परेड किया जाता है. जुलूस की शुरुआत लालबाग मार्केट से होती है. लालबाग के राजा भारतमाता सिनेमा, लालबाग, साने गुरुजी मार्ग, भायखला रेलवे स्टेशन, नागपाड़ा, सुतार गली, माधवबाग, ओपेरा हाउस होते हुए गिरगांव चौपाटी जाते हैं और विसर्जन होता है.
Ganesh Visarjan 2022: दर्शन के लिए उमड़ी है भारी भीड़
घंटों कतारों में खड़े होने से बचने के लिए, कई गणेश भक्त विसर्जन के दिन लालबाग के राजा के साथ मुंबई के प्रसिद्ध गणपति बप्पा के दर्शन के लिए निकलते हैं. अनंत चतुर्दशी के दिन मुंबई की सड़कों पर अलग-अलग जगहों से बप्पा के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है.
Ganesh Visarjan 2022: ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
विसर्जन को लेकर आज मुंबई में पुलिस के समुचित बंदोबस्त किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल में भी कुछ बदलाव किए गए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई दबाव न पड़े.