Dhanteras 2022: धनतेरस की रात इन जगहों पर जलाएं दीपक, भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा
Dhanteras 2022: हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस मनाई जाती है. इस बार धनतेरस 22 और 23 अक्टूबर यानी दोनों दिन धनतेरस मनाई जा रही है. पौराणिक कथाओं की बात करें तो धनतेरस के दिन यदि आप किसी विशेष स्थान पर दीपक जलाएंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति दूर होगी.
धनतेरस की रात को श्मशान घाट पर दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
धनतेरस का त्योहार सुख और समृद्धि का पर्व माना जाता है. इस दिन पूजा कक्ष में दीपक जलाना अति शुभ माना जाता है. अपने मंदिर में दीपक जलाने से वास्तु दोष खत्म होती है साथ ही घर में आर्थिक समृद्धि आती है.
धनतेरस के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शुद्ध घी का दीपक जलाएं. यहां पर आप रुई की बाती की जगह लाल रंग के धागे का प्रयोग करें. दीपक जलाते समय उसमें थोड़ा कुमकुम डालें. ध्यान रखें कि दीपक को जमीन पर न रखकर सीधे चावल पर रखें.
धनतेरस की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना उचित माना जाता है. यदि आप पीपल के वृक्ष के पास दिए जलाते हैं तो इससे जीवन में धन की कमी दूर होती है.
धनतेरस की रात बेला के पेड़ के नीचे दीपक जलाना अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से धन के साथ सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी प्रभात खबर नहीं लेता है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/मान्यताओं से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है.