15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादियों पर कोरोना संकट, अप्रैल-मई में शादियां टलीं तो सिर्फ 7 दिन हैं शादी के…

shadi ke muhurat, wedding muhurat in 2020, vivah muhurat 2020, CoronaVirus Effects: एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण का असर देशव्यापी हो चुका है वहीं इसका असर जॉब ,व्यवसाय के साथ-साथ तमाम तरह के आयोजनों पर भी पड़ रहा है.खास कर निजी आयोजनों की बात करें तो विवाह कार्यकमों पर इसका असर काफी ज्यादा पड़ रहा है.चूंकि विवाह के लिए हमेसा शुभ मुहूर्त का ही इंतजार करना उचित समझा जाता है और यही कारण है कि विवाह का लग्न आते ही पूरे देश मे शादी -व्याह के कार्यक्रम देखने को मिलने लगते हैं.विवाह के सभी शुभ मुहूर्तों में इस साल सबसे अधिक मंगल दिन व मुहूर्त अप्रैल और मई माह में ही आते हैं.इस वर्ष 2020 में बेहद गिने -चुने शुभ मुहूर्त ही उपलब्ध हैं इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश का माहौल जिस तरह बना हुआ है और लॉक डाउन के जरिए इससे बचने की जद्दोजहद चल रही है उसने उन तमाम तैयारियों व तय रिश्तों के कार्यक्रम पर पानी फेर दिया है जिसकी प्लानिंग काफी पहले कर ली गई थी.

shadi ke muhurat, CoronaVirus Effects : एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण का असर देशव्यापी हो चुका है वहीं इसका असर जॉब ,व्यवसाय के साथ-साथ तमाम तरह के आयोजनों पर भी पड़ रहा है.खास कर निजी आयोजनों की बात करें तो विवाह कार्यकमों पर इसका असर काफी ज्यादा पड़ रहा है. चूंकि विवाह के लिए हमेसा शुभ मुहूर्त का ही इंतजार करना उचित समझा जाता है और यही कारण है कि विवाह का लग्न आते ही पूरे देश मे शादी -व्याह के कार्यक्रम देखने को मिलने लगते हैं.विवाह के सभी शुभ मुहूर्तों में इस साल सबसे अधिक मंगल दिन व मुहूर्त अप्रैल और मई माह में ही आते हैं.इस वर्ष 2020 में बेहद गिने -चुने शुभ मुहूर्त ही उपलब्ध हैं इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश का माहौल जिस तरह बना हुआ है और लॉक डाउन के जरिए इससे बचने की जद्दोजहद चल रही है उसने उन तमाम तैयारियों व तय रिश्तों के कार्यक्रम पर पानी फेर दिया है जिसकी प्लानिंग काफी पहले कर ली गई थी.

Also Read: Chanakya Niti : जानें मां,पिता और संतान के किन गुणों को घर की खुशहाली का कारण बताते हैं चाणक्य

इस माह अप्रैल और अगले महीने मई की बात करें तो पूरे 12 शुभ मुहूर्त इन दो महिनों में ही आ रहे हैं.जिसको लेकर तमाम तैयारियों को रद्द ही माना जा रहा है. मई में भी किसी तरह के कार्यक्रमों को लेकर लोग आशंकित ही हैं. अब जून माह में इन कार्यक्रमों को करने की उम्मीद लोगों में अभी भी देखी जा सकती है लेकिन वो इसे लेकर आश्वस्त नही हैं. और यदि सब कुछ सामान्य रहा तो जून माह में काफी अधिक कार्यक्रमों का दबाव बढ़ा रहेगा. और इसमें आयोजकों को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

रोजगार पर भी इसका असर-

विवाह के सीजन का इंतजार केवल उन लोगों को ही नही रहता जो अपने घर के किसी सदस्य के विवाह को लेकर कार्यक्रम तय करते हैं बल्कि उन्हें भी रहता है जो इन कार्यक्रमों से जुड़े व्यवसाय में हैं और इन दिनों का इंतजार करते हैं. होटल,मैरिज गार्डन, कार्ड प्रिंटर्स व कैटरर्स की बात करें तो सबके अंदर मायूसी छाई है. उनका कहना है कि इन्ही महीनों के इंतजार रहता है क्योंकि यही धंधा-पानी का समय होता है. इस साल वैसे भी कम मुहूर्त उपलब्ध थे ऊपर से जिस महीने सबसे अधिक फायदा होता वो पूरा महीना पैक रह गया और आगे की भी उम्मीद अब खत्म दिख रही है.

आइये जानते हैं इस साल 2020 में क्या हैं विवाह के शुभ मुहूर्त –

– जुलाई से 24 नवंबर तक कोई मुहूर्त ही नहीं, नवंबर-दिसंबर में दो-दो ही

अप्रैल महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त :

– 15 अप्रैल , 20 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 27 अप्रैल

मई महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त :

– 1 मई ,2 मई ,4 मई , 6 मई , 17 मई , 18 मई , 19 मई

जून महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त :

-13 जून , 15 जून, 30 जून

– 1 जुलाई से 24 नवंबर तक विवाह के लिए कोइ शुभ मुहूर्त नहीं है.इसलिए इस समय कोई भी वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे.

– 25 और 30 नवंबर व 7 और 9 दिसंबर को विवाह के आखिर मुहूर्त इस साल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें