Lucky Sign on Palm: हाथ की रेखाएं और विशेष निशान किसी व्यक्ति के स्वभाव को दर्शाते हैं. इसके साथ ही, व्यक्ति की किस्मत भी इन हाथों पर अंकित होती है. रेखाओं के जाल के माध्यम से हाथ पर ऐसे निशान बनते हैं, जो सभी व्यक्तियों के हाथों पर नहीं पाए जाते. यदि आपकी हथेली पर ये चिन्ह मौजूद हैं, तो आप भाग्यशाली लोगों में से एक माने जाएंगे.
हाथ में V का निशान
आपकी हथेली में V का निशान हथेली के ऊपरी हिस्से में स्थित होता है. इस निशान के होने से यह संकेत मिलता है कि व्यक्ति को एक निश्चित आयु के बाद सफलता प्राप्त होती है. यदि आपकी हथेली में भी यह निशान है, तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि वर्तमान में आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपको इस निशान का सकारात्मक परिणाम अवश्य देखने को मिलेगा.
पालकी का निशान
ज्योतिष के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के हाथ में पालकी का निशान है, तो ऐसे व्यक्तियों को अत्यधिक भाग्यशाली माना जाता है. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, ऐसे लोग एक शानदार जीवन व्यतीत करते हैं और उनके पास भौतिक सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती. इनके पास अपार धन और समृद्धि होती है, साथ ही इनके पास कई नौकर-चाकर और वाहन भी होते हैं.
Mars Transit 2025: नए साल में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर
चक्र का चिन्ह
मुद्रशास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की दसों उंगलियों के पहले पोर पर चक्र का चिन्ह होता है, तो वह चक्रवर्ती राजा के समान माना जाता है. ऐसा व्यक्ति अपने क्षेत्र में, देश और विदेश में, प्रसिद्ध और सफल होता है. जिनकी एक उंगली में चक्र का चिन्ह होता है, वे बुद्धिमान होते हैं. यदि किसी की दो उंगलियों में चक्र का चिन्ह हो, तो वह व्यक्ति आकर्षक होता है. तीन चक्र वाले व्यक्ति का जीवन सुखमय होता है.